घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। एक छोटी-सी छुट्टी लेकर कहीं बाहर निकल जाना, नई जगहों को देखना और रिफ्रेश फील करना हर कोई चाहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि भले ही ट्रिप छोटी हो, जेब पर भारी पड़ जाती है। फ्लाइट, होटल, खाना-पीना और घूमने-फिरने में पैसे कब पानी की तरह बह जाते हैं, पता ही नहीं चलता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी छोटी ट्रिप भी बजट से बाहर हो जाती है, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्ट और प्रैक्टिकल टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी अगली छोटी यात्रा में भी अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। ये टिप्स आपके खर्चों को कम करने के साथ-साथ आपको एक किफायती और यादगार अनुभव भी दे सकती हैं। अगर आप अपनी जेब को बिना खाली किए दुनिया घूमना चाहती हैं, तो इन आसान उपायों को अपना सकती हैं।
यात्रा की योजना पहले करें ये काम
अगर आप यात्रा के दौरान पैसे बचाना चाहते हैं, तो पहले से योजना बनाना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए आप एडवांस बुकिंग कर सकती हैं। फ्लाइट और होटल की बुकिंग जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी करें। अक्सर अंतिम समय की बुकिंग महंगी होती है। खासकर, अगर आपकी यात्रा की तारीखें तय हैं तो 2-3 महीने पहले बुक करने से काफी बचत हो सकती है।
ऑफ सीजन में घूमने जाएं
पर्यटक स्थलों पर पीक सीजन में सब कुछ महंगा होता है- फ्लाइट, होटल, और यहां तक कि खाने-पीने का सामान भी। भीड़ से बचने और पैसे बचाने के लिए ऑफ-सीजन या शोल्डर सीजन में यात्रा करें। इस समय आपको बेहतर डील्स और खाली जगहें मिलेंगी। उदाहरण के लिए, अगर आप पहाड़ी इलाकों में गर्मियों में जाने की बजाय मानसून के बाद जाते हैं, तो खर्च कम हो सकता है। विभिन्न ट्रैवल वेबसाइटों और ऐप्स पर कीमतों की तुलना करें। कई बार एक ही चीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग कीमत पर मिलती है।
लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
किसी भी जगह पर घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ने देगा। इसके लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना जरूरी है। आप टैक्सी या कैब की जगह बस, मेट्रो, ट्रेन या ऑटो-रिक्शा का इस्तेमाल करें। ये न केवल सस्ते होते हैं, बल्कि आपको स्थानीय संस्कृति का अनुभव भी देते हैं और वहां के आम लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है।
पैदल चलें या कैब लें
यदि संभव हो, तो छोटी दूरियों के लिए पैदल चलें या साइकिल किराए पर लें। यह आपके पैसे बचाएगा, आपको फिट रखेगा, और आपको आसपास के माहौल को बेहतर तरीके से देखने का मौका भी मिलेगा, जो कैब में संभव नहीं है। अगर कैब लेनी ही पड़े, तो लोकल राइड-शेयरिंग ऐप्स (जैसे उबर, ओला, रैपिडो) का इस्तेमाल करें जो अक्सर टूरिस्ट टैक्सी से सस्ते होते हैं।
खाने-पीने पर करें बचत
खाना-पीना यात्रा के बजट का एक बड़ा हिस्सा होता है। इस पर बचत करने के कई तरीके हैं। महंगे रेस्तरां या पर्यटक स्थलों पर बने कैफे में खाने की बजाय स्थानीय भोजनालयों, ढाबों और स्ट्रीट फूड का आनंद लें। यह न केवल सस्ता होता है, बल्कि आपको उस जगह के असली स्वाद का अनुभव भी देता है, जो अक्सर महंगे रेस्तरां में नहीं मिलता। यात्रा के दौरान भूख लगने पर महंगे स्नैक्स या जंक फूड खरीदने से बचने के लिए अपने साथ सूखे मेवे, बिस्किट, एनर्जी बार, फल या कोई अन्य हल्का नाश्ता रखें। यह आपको अनावश्यक खर्च से बचाएगा और स्वस्थ भी रखेगा। बार-बार प्लास्टिक की पानी की बोतलें खरीदने से बचने के लिए अपनी खुद की रियूजेबल पानी की बोतल साथ रखें और उसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या होटल में रिफिल करते रहें। यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
इसे भी पढ़ें-सिंगल मदर्स मात्र 10 हजार में बच्चे के साथ प्लान कर सकती हैं ट्रिप, बस इन हैक्स को करना होगा फॉलो
होमस्टे या गेस्ट हाउस में रुकें
होटल के बजाय होमस्टे, गेस्ट हाउस या हॉस्टल में रुकना काफी किफायती साबित हो सकता है। ये विकल्प अक्सर होटलों से सस्ते होते हैं और आपको स्थानीय लोगों के साथ घुलने-मिलने का अवसर भी देते हैं, जिससे यात्रा का अनुभव और भी समृद्ध होता है। कई होमस्टे या हॉस्टल में साझा किचन की सुविधा भी होती है, जहां आप अपना खाना खुद बना सकते हैं। इससे बाहर खाने का खर्च काफी कम हो जाता है। कई प्लेटफॉर्म्स पर आपको बजट-फ्रेंडली और यूनिक स्टे विकल्प आसानी से मिल सकते हैं। रेटिंग्स और रिव्यू देखकर बुकिंग करें।
अनावश्यक खरीदारी से बचें और स्मार्ट पैकिंग करें
यात्रा के दौरान फिजूलखर्ची से बचना बहुत जरूरी है। केवल जरूरत की चीजें खरीदें, अनावश्यक स्मारिकाएं या कपड़े खरीदने से बचें जो बाद में सिर्फ घर में जगह घेरेंगे। अगर कुछ खरीदना ही है, तो स्थानीय बाजारों से खरीदें, जहां मोलभाव की गुंजाइश होती है। जरूरत से ज्यादा सामान पैक न करें। अनावश्यक सामान ले जाने से आपको अतिरिक्त लगेज फीस चुकानी पड़ सकती है, खासकर फ्लाइट में। हल्के सामान के साथ यात्रा करना आसान भी होता है और आप बिना परेशानी के घूम सकते हैं। अपनी टूथब्रश, पेस्ट, शैम्पू, साबुन आदि की छोटी ट्रैवल किट घर से ही लेकर चलें, ताकि बाहर से महंगे होटल ब्रांड या सुपरमार्केट के उत्पाद न खरीदने पड़ें। अपनी छोटी फर्स्ट एड किट जरूर रखें, जिसमें सामान्य दवाएं जैसे दर्द निवारक, बैंड-एड आदि हों। बाहर छोटी-मोटी चोट या बीमारी के लिए दवा खरीदने से बचेंगे।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में ट्रेन से ट्रैवलिंग के दौरान महिलाएं पर्स में जरूर रखें ये 5 चीजें, सफर में नहीं आएगी मुश्किल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों