Long Weekend Trip Under 5000 rs From Delhi: लंबी छुट्टियों का इंतजार हम सब को होता है, क्योंकि छुट्टियों में अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने का भरपूर समय मिल जाता है।
लंबी छुट्टियों की बात हो और जून के पहले सप्ताह में ही लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी मिल जाए तो फिर घूमने का मजा चार गुणा अधिक हो जाता है। जी हां, जून के फर्स्ट वीक में 6 जून को ईद उल-अजहा की छुट्टी और 7-8 को वीकेंड की छुट्टी है।
अगर आप भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियों में दिल्ली से किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो करीब 5 हजार रुपये में इन शानदार जगहों पर घूमकर वापस आ सकते हैं।
नैनीताल (Nainital Best Places)
दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित नैनीताल उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। नैनीताल को बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन भी माना जाता है, जहां आप दिल्ली से 6 हजार में घूमकर वापस आ सकते हैं।
दिल्ली से नैनीताल उत्तराखंड रोडवेज का किराया बस का किराया करीब 500 रुपये। प्रति व्यक्ति रूम रेंट करीब 700 रुपये। घूमने के लिए स्कूटी रेंट पर 500 रुपये (एक दिन किराया)। खाने-पीने में एक दिन के लिए करीब 500 रुपया यानी आप 5 हजार रुपये में कम से कम 2 दिनों तक नैनीताल को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- नोट: अगर आप ट्रेन से काठगोदाम जाते हैं, तो जाने-आने का कुछ किराया भी बच सकता है।
मुख्य आकर्षण-
- नैनी झील
- नैना देवी मंदिर
- टिफिन टॉप
- स्नो व्यू पॉइंट
मसूरी (Why Mussoorie Is Famous)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मसूरी, एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। मसूरी में सिर्फ दिल्ली एनसीआर वाले ही नहीं, बल्कि अन्य कई राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। मसूरी अपनी खूबसूरती के चलते पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।
दिल्ली से मसूरी पहुंचने के लिए सबसे पहले देहरादून पहुंचना होगा। दिल्ली से देहरादून उत्तराखंड रोडवेज बस का किराया करीब 420 रुपये। देहरादून से मसूरी का बस किराया करीब 100 रुपये। होटल का किराया करीब 800 रुपये, घूमने के लिए स्कूटी का किराया 500 रुपये और एक दिन में खाने-पीने का खर्च करीब 500 रुपये। अगर आप इस तरह प्लान करते हैं, तो 5 हजार रुपये में मसूरी को 2 दिनों तक एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- नोट: अगर आप दिल्ली से देहरादून ट्रेन के माध्यम से जाते-आते हैं, तो किराया और भी कम लगेगा।
मुख्य आकर्षण-
- केम्प्टी फॉल्स
- गन हिल
- लाल टिब्बा
- कंपनी गार्डन
ऋषिकेश (Rishikesh Best Places)
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी है। ऋषिकेश को कई लोग योग नगरी के नाम से भी जानते हैं। ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सबसे अधिक रिवर राफ्टिंग के लिए जाना जाता है। दिल्ली एनसीआर वाले अक्सर वीकेंड में ऋषिकेश में घूमने पहुंचते हैं।
दिल्ली से ऋषिकेश उत्तराखंड रोडवेज बस का किराया करीब 420 रुपये है। अगर ऋषिकेश में कैंप में स्टे करते हैं, तो 1 दिन का चार्ज करीब 1000 रुपये, खाने-पीने पर 500 रुपये का खर्च और घूमने के लिए स्कूटी रेंट पर लेते हैं, तो उसका किराया करीब 500 रुपये होता है।
- नोट: दिल्ली से ऋषिकेश के डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है, इसके लिए सबसे पहले हरिद्वार जाना होगा। हरिद्वार से बस लेकर ऋषिकेश जाना होगा।
मुख्य आकर्षण-
- लक्ष्मण झूला
- राम झूला
- नीलकंठ महादेव मंदिर
- त्रिवेणी घाट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों