दीवारों से सटी इन चीजों के बीच नहीं जा पाती हैं उंगलियां? तो स्मार्ट तरीकों से ऐसे करें फटाफट साफ

इस आर्टिकल में बताए गए स्मार्ट और आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने घर के हर कोने को चमका सकती हैं, भले ही उस कोने को साफ करना कितना भी मुश्किल क्यों न हो। अब आपके घर में कहीं भी गंदगी या जाले नहीं दिखेंगे। तो चलिए हम आपको यहां कुछ स्मार्ट टिप्स बताते हैं, जिनसे आप आसानी से घर की उन जगहों की सफाई भी कर सकती हैं, जहां आपकी उंगलियां नहीं पहुंच पाती हैं।
Home cleaning tips

घर की सफाई करते समय कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां, हमारे हाथ या सामान्य सफाई के उपकरण नहीं पहुंच पाते हैं। खासकर दीवारों से सटी हुई जगहें इतनी शंकरी होती हैं, कि उन स्पेस को साफ करने में काफी परेशानी होती है। अक्सर इन पतली दरारों और कोनों में हमारी उंगलियां नहीं पहुंच पती हैं, जिससे धूल, गंदगी और जाले वहीं जमा होते रहते हैं। घर में इस तरह की कई जगहें हैं, जैसे अलमारियों के पीछे, फ्रिज के किनारों पर, बेड का निचला हिस्सा, हेवी फर्नीचर के नीचे आदि जगहों की सफाई काफी चुनौतिपूर्ण होता है। इन जगहों पर धूल और गंदगी की परत इतनी जम जाती है कि घर के अन्य हिस्सों को साफ करने के बाद भी एक अधूरापन सा लगता है। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट और आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप इन मुश्किल जगहों को भी फटाफट चमका सकती हैं।

दीवारों से सटी जगहों की सफाई कैसे करें?

Old socks reuse ideas

पुराने मोजे और हैंगर का कमाल

यह तरीका उन जगहों के लिए बेहतरीन है जहाँ जगह बहुत कम होती है। एक पुराना मोजा लें और उसे एक तार वाले हैंगर पर फंसा दें। हैंगर को सीधा कर लें ताकि वह एक लंबी छड़ी जैसा बन जाए। मोजे को थोड़ा गीला करें और आप इसमें थोड़ा सा क्लीनर भी मिला सकते हैं। अब इस हैंगर वाले मोजे को फर्नीचर और दीवार के बीच की पतली जगह में डालें और धीरे-धीरे घुमाते हुए सफाई करें। मोजा सारी धूल और गंदगी को सोख लेगा। यह तरीका खासकर रेफ्रिजरेटर के किनारों, अलमारियों के पीछे और भारी फर्नीचर के नीचे की सफाई के लिए बहुत उपयोगी है।

लंबे हैंडल वाले ब्रश और माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग

अगर आपके पास लंबा हैंडल वाला कोई ब्रश है, तो यह सफाई को काफी आसान बना देगा। एक लंबे हैंडल वाला पतला ब्रश जैसे बोतल साफ करने वाला ब्रश या रेडिएटर ब्रश लें। उसके सिरे पर एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लपेट दें और रबर बैंड से कस दें। इसे थोड़ा गीला करें और अब इसे उन जगहों पर इस्तेमाल करें, जहां आपका हाथ नहीं पहुंच पाता है। माइक्रोफाइबर कपड़ा धूल को अच्छे से पकड़ता है। यह तरीका बेड के नीचे, सोफे के किनारे और शेल्फ के पीछे की सफाई के लिए बहुत कारगर है।

इसे भी पढ़ें-पोछे के पानी में मिला दें किचन में रखी ये 5 चीजें, जर्म्स फ्री हो सकता है घर का कोना-कोना

वैक्यूम क्लीनर के अटैचमेंट्स का प्रयोग

vaccum cleaner use

आपके वैक्यूम क्लीनर के साथ आए पतले नोजल अटैचमेंट्स को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि वे ऐसी जगहों की सफाई के लिए ही बने होते हैं। अपने वैक्यूम क्लीनर का क्रेविस टूल अटैचमेंट लगाएं। यह एक पतला, लंबा नोजल होता है। इसे दीवारों से सटी हुई जगहों में डालें और धूल और गंदगी को आसानी से खींच लें। यह तरीका खिड़कियों के कोनों, दरवाजों के फ्रेम और कठिन पहुंच वाली छोटी दरारों के लिए एकदम सही है।

इसे भी पढ़ें-पोछे के पानी में नमक के साथ मिलाएं ये 2 चीजें, शीशे जैसा चमकेगा फर्श और कीटाणुओं का भी होगा सफाया

डबल साइडेड टेप और रूलर का इस्तेमाल

यह एक क्रिएटिव तरीका है, जो उन जगहों के लिए काम आता है जहां बहुत पतली दरारें होती हैं। एक मजबूत रूलर यानी स्केल लें। उसके ऊपर डबल साइडेड टेप चिपका दें। अब रूलर को धूल वाली जगह में डालें। टेप सारी धूल और लिंट को अपनी तरफ खींच लेगा। यह तरीका कीबोर्ड के नीचे, अलमारी के अंदरूनी पतली जगहें और टीवी स्टैंड के पीछे की सफाई के लिए अच्छा है।

इसे भी पढ़ें-पानी में इन दो चीजों को 1-1 चम्मच मिलाकर घर में लगाएं पोछा, शीशे जैसा चमक सकता है फर्श

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP