घर चाहे किराए का हो या अपना, हम सभी अपने घर को बेहद ही खूबसूरती से सजाना चाहते हैं और उसे बेहद ही आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना चाहते हैं। एक आर्गेनाइज्ड और साफ-सुथरा घर देखकर मन को यकीनन काफी सुकून मिलता है। लेकिन अगर घर छोटा हो तो ऐसे में घर में सामान को रखने की समस्या हमेशा बनी ही रहती है और छोटा-मोटा सामान हर जगह फैला रहता है। यह समस्या किराए के मकान में ज्यादा होती है, क्योंकि किसी दूसरे के घर में तोड़-फोड़ करवाने या पैसा लगाने से अधिकतर लोग बचते हैं।
कभी-कभी बजट को लेकर भी समस्या होती है। ऐसे में हम सभी कुछ ऐसे बजट फ्रेंडली स्टोरेज हैक्स की तलाश में होते हैं, जो हमारी समस्या को भी सुलझा दें और आर्गेनाइज्ड घर के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत भी ना पड़े। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसे ही हैक्स की तलाश में हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट बजट फ्रेंडली स्टोरेज हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी किराए के छोटे फ्लैट में सामान रखने की टेंशन खत्म हो जाएगी-
ओवर द डोर आर्गेनाजइर की लें मदद
अगर आप किराए के फ्लैट में रहती हैं और अपने घर को बजट फ्रेंडली तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में ओवर द डोर आर्गेनाइजर में इनवेस्ट करना यकीनन एक बेहतरीन आइिउया है। आप इसे बेडरूम से लेकर किचन या बाथरूम के दरवाज़े के पीछे आसानी से हैंग कर सकती हैं। इसमें आप जूतों से लेकर स्नैक्स व मेकअप का सामान आदि काफी कुछ रख सकती हैं। चूंकि इसे आसानी से उतारा जा सकता है, इसलिए किराए के घर वालों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है।
व्हील वाली ट्रॉली का करें इस्तेमाल
किराए के घर में सामान को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए व्हील वाला ट्रॉली का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। आप छोटी सी 3 लेयर वाला ट्रॉली ले सकती हैं। यह आपके बाथरूम से लेकर किचन या ऑफिस स्टोरेज के लिए बेहतर ऑप्शन है। इसका एक बेहतरीन फायदा यह है कि आपको जब जहां ज़रूरत हो, आप इसे वहीं ले जा सकती हैं। इस तरह की व्हील वाला ट्रॉली आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगी।
टेंशन रॉड का करें इस्तेमाल
छोटे से घर में सामान को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए यह एक सस्ता और टिकाऊ ऑप्शन है। आप अलमारी के अंदर या दीवार के बीच आसानी से टेंशन रॉड लगा सकती हैं। इसमें कपड़े से लेकर बर्तन या अन्य सामान आसानी से लटकाया जा सकता है। इसे बाथरूम में लगाना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
इन टिप्स को करें फॉलो
- अगर आप किराए के मकान में रह रही हैं और अपने छोटे से घर को आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना चाहती हैं तो इन टिप्स को भी फॉलो करें-
- हर 2 महीने में एक घर को डिक्लटर जरूर करें। इससे फालतू व बेकार सामान को बाहर निकालने में मदद मिलेगी। जब कम सामान होगा, तो टेंशन भी कम होगी।
- भारी रज़ाई या जैकेट जैसे सीजनल सामान को वैक्यूम बैग में रखो। इससे स्पेस की बचत होती है।
- घर में मल्टीपर्पस फर्नीचर इस्तेमाल करने की कोशिश करें। मसलन, ड्रॉअर वाला बेड या स्टोरेज ओटोमन आदि।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों