Mother's Day Gifts Under 500: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे तो मां और उनके प्यार के लिए कोई एक दिन नहीं होता है। हर दिन ही मां का होता है। लेकिन, मां के प्यार और उनके सम्मान में यह पूरा दिन समर्पित किया गया है। मदर्स डे सेलिब्रेट करने का हर किसी का तरीका अलग होता है। कोई मां के लिए खाना पकाता है तो कोई उन्हें तरह-तरह के तोहफे लाकर देता है। लेकिन, मां को तोहफा देना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि उन्हें कभी कुछ चाहिए ही नहीं होता। ऐसे में मां को गिफ्ट में क्या दिया जाए यह सोचकर आप भी परेशान हैं और हर साल की तरह फूल, केक या कार्ड देने के बारे में सोच रहे हैं तो रुक जाइए।
जी हां, फूल तो एक या दो दिन में मुरझा जाते हैं, केक कुछ घंटों में खत्म हो जाता है और कार्ड अक्सर अलमारी की किसी दराज में गुम हो जाता है। ऐसे में मां के लिए ऐसा गिफ्ट लें, जो उनके चेहरे पर खुशी लेकर आए और आपकी जेब पर भी भारी न पड़े। आज हम मदर्स डे के लिए ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी फिट बैठेंगे और उसमें पर्सनल टच की झलक भी दिखाई देगी।
मदर्स डे के लिए बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज (Budget Friendly Gift Ideas)
पर्सनलाइज्ड मग या कुशन
मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करने के लिए पर्सनलाइज्ड मग या कुशन भी अच्छा ऑप्शन है। इसपर अपनी मां की फोटो या कोई खास मैसेज छपवाकर आप पर्सनल टच दे सकते हैं। यह गिफ्ट आइटम इस्तेमाल भी आता है और इमोशनल वैल्यू भी रखता है। पर्सनलाइज्ड मग या कुशन 200 से लेकर 400 रुपये की कीमत में आमतौर पर तैयार हो जाता है।
अरोमा कैंडल या एसेंशियल ऑयल सेट
मां अपनी सेहत की परवाह किए बिना हमेशा हमारे लिए तैयार खड़ी रहती है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि मां के लिए कुछ स्पेशल करें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां थककर जब सोने जाए तो एकदम रिलेक्स फील करे तो उन्हें अरोमा कैंडल या एसेंशियल ऑयल सेट दे सकते हैं।
वेजिटेबल चॉपर
हम अपनी पसंदीदा डिश की फरमाइश तो मां के सामने फटाफट कर देते हैं। लेकिन, कभी सोचा है कि खाना पकाने और उसकी तैयारी में कितना समय लगता है। ऐसे में मां के लिए एक वेजिटेबल चॉपर भी अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यह सब्जी कटिंग में मदद करता है और किचन के काम को आसान बना सकता है। वेजिटेबल चॉपर कई तरह के बाजार में मिलते हैं।
होम डेकोर प्लांट्स और मिनी सुकुलेंट्स
मदर्स डे पर घर में हरियाली बढ़ाने और कम देखभाल वाले सुंदर प्लांट्स भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं। आप आसानी से किसी भी नर्सरी से जाकर होम डेकोर प्लांट्स और मिनी सुकुलेंट्स खरीद सकते हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स
अपनी मां को नेचुरल साबुन, बॉडी बटर, सनस्क्रीन, लिप बाम, रिंकल्स क्रीम या एंटी एजिंग क्रीम जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी मदर्स डे पर दे सकते हैं।
हर्बल चाय या मसाला चाय गिफ्ट सेट
अगर आपकी मां चाय की शौकीन हैं, तो उन्हें हर्बल चाय या मसाला चाय का गिफ्ट सेट भी दिया जा सकता है। यह गिफ्ट आपकी मां के चेहरे पर स्माइल ले आएगा। इतना ही नहीं, अगर आप चाय सेट देने के साथ उन्हें चाय बनाकर पीलाएंगे भी तो उन्हें खूब खुशी होगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों