
पॉप सिंगिंग को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाली ऊषा उत्थुप को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनकी आवाज ही उनकी ताकत है, यही कारण हैं कि वह बाकी सिंगर्स से अलग कहलाती हैं। उनके हर एक गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऊषा उत्थुप के करियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं।
7 नवंबर 1947 को मुंबई में जन्मी ऊषा उत्थुप आज भले ही आलीशान जिंदगी जी रही हैं, लेकिन एक समय उनका काफी खराब हुआ करता था। बता दे ऊषा उत्थुप ने कई शानदार गाने हिंदी फिल्म जगत को दिया है। कई गानें तो ऐसे हैं जिसे सुनकर किसी का भी मन नाचने को करने लगता है। उनके हर एक गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिलता है।

ऊषा उत्थुप तमिल अय्यर फैमिली में पैदा हुईं। ऊषाउत्थुप का ताल्लुक वैसे तो चेन्नई से है लेकिन उनका जन्म और पालन पोषण मुंबई में ही हुआ था। बचपन से ही ऊषासिंगर बनना चाहती थी, लेकिन भारी आवाज होने के कारण उन्हें सिंगिंग क्लास से निकाल दिया गया था। इसके बाद महज 9 साल की उम्र से ही उषा ने नाइट क्लब में गाना गाने लगी। इसके बाद वह दिल्ली स्थित ओबेरॉय होटल गाना गाती थी। यहां से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई।
इसे जरूर पढ़ें-Birthday Special: साड़ी ही नहीं कांजीवरम स्नीकर्स भी पहनती हैं ऊषा उत्थुप, जानिए उनके बारे में कुछ फैक्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह ओबेरॉय होटल में गाना गा रही थी तो उन्हें बॉलीवुड के किसी क्रू मेंबर ने देखा जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था। ऊषा उत्थुप ने कई हिट गाने गाए हैं। जिसे सुनना आज भी दर्शक पसंद करते हैं। उनके गाने की बात करें तो उन्होने शालीमार, शान, वारदात,अरमान जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया है।
इसे जरूर पढ़ें-एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
1970 में ऊषाने बॉम्बे टॉकीज के लिएशंकर-जयकिशन के साथ इंग्लिश गाना गाया था। जिसके बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। उसके बाद ऊषा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार अपने गानों से दर्शकों के दिल पर राज करने लगी। उन्होंने हिंदी के अलावा मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी गाना गा चुकी है। इसके अवाला वह सिंगिंग स्टार के सीजन 2 और 3 को जज भी रह चुकी हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।