धुलने के बाद भी जूतों में बरकरार रहती है बदबू, इन देसी हैक्स की मदद से करें दूर

अगर जूते को धुलने के बाद भी उसमें से आने वाली बदबू जस का तस बनीं रहती हैं। ऐसे में आप माचिस तीली, कपूर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 
how to remove smell from shoes

जूतों से बदबू आना आम बात है। इस बदबू से निजात पाने के लिए हम सभी अक्सर जूते को धुल देते हैं। लेकिन इसके बावजूद जूते से बदबू खत्म होने का नाम नहीं लेती है। जिस वजह से कई बार लोगों के बीच शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है। दरअसल, यह स्थिति का सामना उनके अधिक करना पड़ता है जिनके पैर ज्यादा बार गीले होते हैं, जिससे जूतों और मोजों में नमी बनी रहती है। ऐसे में पसीना और कीटाणु आपके जूतों में गंध पैदा कर देते हैं।

गंध से बचने के लिए लोग जूते को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके लगाते हैं। गर्मी के वजह से यह स्थिति पैदा होना आम बात है। हालांकि कई बार लोग जूता धुलने के बाद आने वाली बदबू से बचने के लिए जूते के अंदर स्प्रे कर लेते हैं। इस लेख में आज हम आपको जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। इन हैक्स की मदद से आप धुलने के बाद भी जूते से आने वाली बदबू से निजात पा सकती हैं।

धुलने के बाद भी जूतों से आने वाली बदबू से ऐसे पाएं निजात

ग्रीन टी बैग का करे इस्तेमाल

how to get rid smell from shoes

धुलने के बाद जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। जूते को धुलने के बाद उन्हें अच्छी धूप में सुखाएं। कई बार जूते से आने वाली बदबू का कारण पैर का गीला होना नहीं बल्कि जूते में नमी का बना रहना होता है। अगर जूते को सुखाने के बाद भी स्मेल बनीं रहती हैं तो आप इसमें ग्रीन टी बैग को डालकर रख दें। ऐसा करने से जूते से आने वाली बदबू खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-बिना धुले इन तरीकों से साफ करें जूते, नहीं होंगे सालों साल खराब

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to remove bad smell from shoes with baking powder

जूते से आने वाली बदबू से निजात पाने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा ऑप्शन है। बारिश के मौसम में अक्सर जूते को सुखने में दिक्कत होती है। नमी रहने की वजह से अक्सर जूते एक बार पहनने के बाद स्मेल करने लगते हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रात के समय जूते में बेकिंग सोडा डालकर छोड़ दें। बेकिंग सोडा जूते के अंदर से आने वाली बदबू को सोख लेता है और बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। सुबह उठकर जूते के अंदर मौजूद सोडा को निकाल दें। अब जूते को साफ कपड़े की मदद से पोंछ लें।

कपूर का करें इस्तेमाल

हम सभी कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कपूर का उपयोग जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए जूतों को खोलकर उसमें कपूर की दो गोलियां रख दें। ऐसा करने से आप जूते से आने वाली बदबू को आसानी से खत्म कर सकती हैं।

माचिस की तीलियों का करें इस्तेमाल

matchstics use remove bad smell from shoes

जूते से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप माचिस की तीली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जूते में आपको रात भर के लिए माचिस की तीली को डालकर छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें-जूते के तलवे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP