बड़े काम की है छोटी सी सेफ्टी पिन, रोजमर्रा की मुश्किलें सुलझाने के लिए इन 5 स्मार्ट तरीकों से कर सकती हैं यूज

छोटी सी सेफ्टी पिन सिर्फ कपड़े जोड़ने के लिए ही काफी नहीं है, बल्कि यह कहीं बढ़कर है। यह आपकी कई रोजमर्रा की मुश्किलें सुलझा सकती है। कपड़े की जिप अटकने, बटन टूटने, ज्वेलरी उलझने या कपड़े का धागा निकलने जैसी समस्याओं में यह तुरंत काम आती है। साथ ही, यात्रा में सेफ्टी टूल के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, सेफ्टी पिन के इन स्मार्ट तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
image

हम सभी के घरों में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम बहुत मामूली समझते हैं। लेकिन, जरूरत पड़ने पर छोटी-छोटी चीजें भी बड़े काम आ जाती हैं। ऐसी ही एक छोटी सी और बेहद उपयोगी चीज है- सेफ्टी पिन। आमतौर पर हम सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कपड़े या साड़ी को बांधने के लिए करते हैं। मगर, सेफ्टी पिन का इस्तेमाल सिर्फ यहीं नहीं खत्म हो जाता है। यह सेफ्टी पिन आपकी कई रोजमर्रा की मुश्किलों को चुटकी भर की देर में आसान कर सकती है। अब यह परेशानियां चाहें घर पर हों, ट्रैवलिंग के समय हो या किसी एमरजेंसी सिचुएशन में हो...एक छोटी-सीसेफ्टी पिन एक स्मार्ट समाधान बन सकती है। यह हर किसी की किट में एक जरूरी आइटम है। अगर आप भी छोटी सी दिखने वाली इस सेफ्टी पिन को मामूली समझती हैं, तो आइए सेफ्टी पिन के 5 ऐसे स्मार्ट और अनूठे उपयोग के बारे में जानते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगी और इसे हमेशा अपने पास रखना शुरू कर देंगी।

कपड़े का धागा निकलने पर रोकना

आपके स्वेटर, शॉल या किसी बुने हुए कपड़े से एक धागा निकल गया है और आप उसे फैलने से रोकना चाहती हैं। सेफ्टी पिन की नोक का उपयोग करके निकले हुए धागे को धीरे से कपड़े के अंदर की तरफ खींचें। यह धागे को और अधिक फैलने से रोकेगा और आपके कपड़े को बचा लेगा।

चाबियों का अस्थाई छल्ला या ट्रैवल सेफ्टी टूल

Safety Pin uses and benefits

आपकी चाबियों का छल्ला टूट गया है या आप यात्रा के दौरान अपने बैग या पॉकेट को अतिरिक्त सुरक्षित करना चाहती हैं। सेफ्टी पिन को अपनी चाबियों के लिए एक अस्थाई छल्ले के रूप में उपयोग करें। यात्रा के दौरान, अपने बैकपैक या पर्स की ज़िप को बंद करने के बाद सेफ्टी पिन से लॉक कर दें। यह चोरों के लिए आपके बैग को खोलना थोड़ा मुश्किल बना देगा और आपकी चीजों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा।

कपड़ों को हैंगर पर फिसलने से रोकना

आपके सिल्क के टॉप या चौड़ी गर्दन वाले कपड़े अक्सर हैंगर से फिसल जाते हैं। हैंगर के दोनों कोनों पर सेफ्टी पिन लगाएं और कपड़े के स्ट्रैप्स को उनमें फंसा दें। इससे कपड़े अपनी जगह पर टिके रहेंगे।

बिछड़े हुए जुराबों को जोड़े रखना

कपड़े धोने के बाद अक्सर जुराबें गुम हो जाती हैं और उनका जोड़ा नहीं मिलता। धोने से पहले ही जुराबों के जोड़े को एक सेफ्टी पिन से एक साथ पिन कर दें। इससे वे धुलाई और सूखने के दौरान अलग नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें-आलपिन और सेफ्टी पिन में क्या होता है अंतर? क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब

आपातकालीन फर्स्ट-एड के रूप में

प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध नहीं है और किसी पट्टी को कसने या कपड़े को काटने की जरूरत है। छोटी चोटों पर पट्टी बांधने के लिए सेफ्टी पिन का उपयोग किया जा सकता है। कपड़े या पट्टियों को काटने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-सेफ्टी पिन को हिंदी में क्या बोलते हैं? सिर्फ जीनियस ही दे पाएंगे इस सवाल का सही जवाब

कपड़े की फिटिंग एडजस्ट करना

Screenshot 2025-07-17 121840

कोई कपड़ा थोड़ा ढीला है और आपको तुरंत उसकी फिटिंग एडजस्ट करनी है। कमर के पास या किसी अन्य जगह पर कपड़े को थोड़ा अंदर की ओर मोड़कर सेफ्टी पिन से सिक्योर कर दें। यह एक त्वरित और अस्थायी फिटिंग समायोजन है। यह छोटी सी सेफ्टी पिन वाकई बड़े काम की चीज है। सेफ्टी पिन सिर्फ एक सिलाई उपकरण नहीं, बल्कि आपकी रोजमर्रा की कई छोटी-बड़ी मुश्किलों को चुटकियों में सुलझा सकता है। आपतो अपने पर्स, ट्रैवल किट या फर्स्ट एड बॉक्स में हमेशा कुछ सेफ्टी पिन जरूर रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-इमरजेंसी हो या रोजमर्रा का काम, सेफ्टी पिन से जुड़े इन हैक्स को जान खुश हो जाएंगी आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बड़े सेफ्टी पिन किसके लिए उपयोग किए जाते हैं?

    बड़े सेफ्टी पिन मोटे कपड़ों, गहनों को जोड़ने और बैग की जिप लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • सेफ्टी पिन का आविष्कार कब हुआ था?

    सेफ्टी पिन का आविष्कार साल 1849 का माना जाता है।