herzindagi
how to know if my partner is getting emotionally detached

इमोशनली दूर हो रहा है आपका पार्टनर? ये हैं चेतावनी देने वाले संकेत

अगर आपका पार्टनर आपको इस तरह के संकेत दे रहा है, तो आपको संभलने की जरूरत है। इन संकेतों से आप जान सकती हैं कि आपका पार्टनर इमोशनली आपसे दूर हो रहा है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:15 IST

यूं तो वक्त के साथ रिश्ते में मजबूती और भरोसा बढ़ना चाहिए लेकिन कई बार वक्त के साथ रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है। दो लोग जब साथ चलने का फैसला करते हैं, एक-दूसरे का हाथ थामते हैं तो कभी रास्ता मुश्किल होता है और कभी आसान। कभी रास्ते में उलझने आती हैं तो कभी सब कुछ अपने आप सुलझने लगता है। ऐसे में साथ वक्त बिताते हुए दो लोग लंबा सफर तय करते हैं। कई बार इस सफर के दौरान आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर होने लगता है। महिलाएं इस बात को समझने में कई बार बहुत देर लगा देती हैं कि उनका पार्टनर उनसे दूरी बना रहा है। वहीं कई बार समझकर भी नासमझ बन जाती है।

अगर आपको भी लग रहा है कि आपका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा है, तो आपको इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि किन संकेतों की मदद से आप पहचान सकती हैं कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर जा रहा है।

एकतरफा हो गई हैं कोशिशें

red flags in relationship

अगर आपके रिश्ते (रिलेशनशिप टिप्स) में साथ वक्त बिताने की, एक-दूसरे का हाल-चाल पूछने की, बातों की शुरुआत करने की और भी कई चीजों की कोशिशें एकतरफा हो गई हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है। इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें और अगर बातचीत के बाद भी वह अपना रवैया नहीं बदलता है, तो समझ जाइए कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो रहा है।

आपकी बातों पर नहीं दे रहा है ध्यान

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दो लोगों का एक-दूसरे को समझना, जानना और एक-दूसरे की बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर (लिव इन रिलेशनशिप में आने से पहले रखें इन बातों का ख्याल), आपकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है, आपके बार-बार कहने के बाद भी किसी भी चीज को लेकर उसके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है, तो आपको संभलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें

बहाने बनाकर बात को टालना

warning signs in relationship

अक्सर जब पार्टनर आप में इंट्रेस्ट खोने लगता है, तो वह आपके साथ वक्त बिताने , बात करने और आपकी किसी भी चीज में दिलचस्पी लेने से बचने लगता है। अगर आपको भी आपके पार्टनर की तरफ से हर बात में बहाने सुनने को मिल रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे इमोशनली दूर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।