हमारी कुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जो हमारे जीवन में बदलाव ला सकते हैं। कुछ ऐसे योग भी होते हैं जो आपकी कुंडली में धन के संकेत देते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिनकी कुंडली में ये योग मौजूद होता है उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
इस योग को ज्योतिष में राजयोग के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यदि आपकी कुंडली में यह योग मौजूद है तो आप जन्म से ही धनवान हो सकते हैं या अपने कर्म से धनवान बन सकते हैं।
दरअसल ये ऐसा योग है जो आपको हमेशा सफलता दिलाने में मदद करता है। राजयोग एक खगोलीय संयोजन है जो लोगों को अपार सफलता, समृद्धि और प्रभाव दिलाने में मदद करता है। जिनकी कुंडली में ये मौजूद होता है वो बहुत ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। आइए पंडित जगन्नाथ गुरूजी से जानें इस योग के बारे में विस्तार से और इसके फायदों के बारे में।
वैदिक ज्योतिष में राजयोग को सबसे शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसके प्रभाव में पैदा हुए लोगों को शक्ति, धन, प्रसिद्धि और असाधारण उपलब्धियां मिलती हैं। राज योग केवल भौतिक सफलता के बारे में नहीं होता है बल्कि इसमें आध्यात्मिक विकास, ज्ञान और एक पूर्ण जीवन जीने की क्षमता भी शामिल होती है।
किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में राजयोग का निर्माण तब होता है जब कोई विशिष्ट ग्रह विशेष घरों और राशियों में सामंजस्यपूर्ण रूप से संरेखित होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: राजयोग का सुख देने वाले ये निशान क्या आपके शरीर पर भी हैं?
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
जब किसी जातक की कुंडली के नौवें और दसवें भावों में बैठे ग्रह शुभ होते हैं तो कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्यारहवें स्थान पर और गुरु तीसरे स्थान पर स्थित होता है तब राजयोग बनता है।
यदि किसी की कुंडली में पैदायशी यह योग होता है तो वह व्यक्ति राजा के रूप में ही जन्म लेता है। इसका मतलब यह हुआ कि ऐसा व्यक्ति बहुत अमीर घराने में ही जन्म लेता है। ऐसा व्यक्ति समाज में हमेशा प्रसिद्धि प्राप्त करता है। यदि कुंडली के पांचवें घर में बुध (बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय) और दसवें घर में चंद्रमा होता है तो राजयोग ज्यादा फलदायी होता है।
इसे भी पढ़ें: तिजोरी में जरूर रखें ये 8 चीजें, धन धान्य से भर जाएगा घर
कुंडली में राजयोग जितना मजबूत होता है जातक के पास उतना अधिक धन होता है। यह आपके जीवन को सुखद बनाने में मदद करता है और धन के मार्ग खोलने में मदद करता है। इस योग वाला व्यक्ति कभी भी आर्थिक हानि का सामना नहीं करता है और हमेशा धन से ओत-प्रोत रहता है।
किसी की कुंडली में राजयोग है या नहीं इस बात का पता आप किसी ज्योतिष एक्सपर्ट से लगा सकते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आपके पास कभी धन की कमी नहीं हो सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।