herzindagi
benefits of keeping turmeric at home temple

घर के मंदिर में रखें किचन का ये एक मसाला, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

Significance Of Turmeric: किचन में इस्तेमाल होने वाले कई ऐसे मसाले हैं जिनका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है और ये आपके जीवन में समृद्धि का कारक बनते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 19:59 IST

वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो किसी स्थान पर रहने वालों की भलाई के लिए उस स्थान के पास ऊर्जा के सामंजस्यपूर्ण बनाए रखने में मदद करता है। घर के किसी भी स्थान पर चीजों का निर्धारण यदि सोच-समझकर किया जाए तो उस स्थान की सकारात्मक ऊर्जा सदैव बनी रहती है।

वास्तु का एक दिलचस्प पहलू घर के मंदिरों में हल्दी रखने का है। हल्दी को इसकी पवित्रता की वजह से एक पूजनीय सामग्री माना जाता है और इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ जैसी जगहों में करने के साथ मंदिर में भी किया जाता है।

यदि आप घर के मंदिर में भी हल्दी को रखती हैं और इसे पूजा में इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके घर में कई ऊर्जाओं को संतुलित करने में मदद करती है और इससे घर की समृद्धि सदैव बनी रहती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें घर के मंदिर में हल्दी क्यों रखनी चाहिए और ज्योतिष के अनुसार इसके फायदे क्या हैं। 

हल्दी को माना जाता है एक पवित्र सामग्री 

turmeric benefits for home

हल्दी को हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं में एक पवित्र सामग्री माना जाता है। इसे अक्सर हम पवित्रता, समृद्धि और शुभता से जोड़ते हैं। हिंदू समारोहों जैसे शादी-विवाह में हल्दी का इस्तेमाल शुद्धिकरण के रूप में किया जाता है और इसका इस्तेमाल देवी-देवताओं की मूर्तियों को तिलक लगाने और शादी में दूल्हे और दुल्हन को किसी भी समस्या से बचाने के लिए किया जाता है।

इसे एक ऐसी सामग्री माना जाता है जो आपके आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने में मदद करती है। 

इसे जरूर पढ़ें: घर की इन 5 जगहों पर रखें किचन का एक मसाला, आएगा भरपूर पैसा

घर के मंदिर में हल्दी रखने से ऊर्जा का संचार होता है 

वास्तु सिद्धांतों के अनुसार, घर में प्रत्येक वस्तु ऊर्जा उत्सर्जित करती है और इन वस्तुओं का स्थान सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को प्रभावित कर सकता है। हल्दी, एक प्राकृतिक सामग्री होने के कारण अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध कर देती है।

जिस स्थान पर इसे रखा जाता है वह पवित्र हो जाता है। घर का मंदिर सबसे पवित्र माना जाता है और यदि इस जगह हल्दी रखी जाती है तो इसकी ऊर्जा और ज्यादा बढ़ जाती है जिससे घर के लोगों को इसका लाभ मिलता है। 

हल्दी का पीला रंग शुभता का प्रतीक 

why turmeric is auspecious

हल्दी के पीले रंग को हमेशा शुभता से जोड़ा जाता है और ऐसा माना जाता है कि यह किसी स्थान के भीतर ऊर्जा प्रवाह पर उनके प्रभाव को बहुत महत्व देता है। हल्दी का चमकीला पीला रंग सकारात्मकता, आध्यात्मिकता और मानसिक स्पष्टता से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में हल्दी रखने से आध्यात्मिक माहौल बढ़ता है और शांति की भावना बढ़ती है। 

हल्दी नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा करती है 

वास्तु में माना जाता है कि हल्दी नकारात्मक ऊर्जाओं और बुरी शक्तियों के खिलाफ सुरक्षा कवच प्रदान करती है। ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में हल्दी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का अवरोध पैदा होता है, जो घर को हानिकारक प्रभावों से बचाता है। इसके प्रभाव से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है और यह शुभता और उन्नति का भाव जागृत करती है। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक बनाने के फायदे

समृद्धि और धन को आकर्षित करती है हल्दी 

keeping turmeric in home temple benefits

वास्तु में पीले रंग को अक्सर समृद्धि और धन से जोड़ा जाता है। अपने सुनहरे रंग वाली हल्दी को वित्तीय प्रचुरता से जोड़ा जाता है और इसे ऐसी सामग्री माना जाता है जो धन लाभ के मार्ग दिखाती है।

यदि आप घर के मंदिर में हल्दी रखते हैं तो यह देवताओं का आशीर्वाद पाने में मदद करती है और इसे बहुत ही शुभ प्रतीक माना जाता है। घर के मंदिर में हल्दी रखने से घर में सकारात्मक वित्तीय ऊर्जा आती है, जिससे समृद्धि और सफलता को बढ़ावा मिलता है।

आध्यात्मिक भावना को बढ़ाती है हल्दी 

मान्यता है कि यदि आप घर के मंदिर में हल्दी रखती हैं तो ये आपके भीतर की आध्यात्मिक भावना को बढ़ाने में मदद करती है। इससे भक्तों का मन भक्ति में केंद्रित होता है और मंदिर की पवित्रता को भी बढ़ावा मिलता है। 

घर के मंदिर में हल्दी रखने के नियम 

  • जब आप घर के मंदिर में हल्दी रख रही हैं तो ध्यान में रखें कि ऐसी हल्दी रखें जिसका इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए न किया जाता हो। हमेशा साफ़ हल्दी को किसी साफ़ पात्र में रखना शुभ माना जाता है। 
  • यदि आप विष्णु जी का पूजन करती हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि बृहस्पतिवार के दिन हल्दी जरूर अर्पित करें और माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। इससे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है। 
  • कोशिश करें कि हल्दी पाउडर की जगह हल्दी की गांठ मंदिर वाले स्थान पर रखें। 

हल्दी न केवल एक मसाला है बल्कि विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के साथ एक शक्तिशाली औषधि भी है जिसे घर की कुछ विशेष जगहों पर रखने की सलाह दी जाती है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।