image

Vastu Shastra Upay 29 September: घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए ये मूर्तियां, जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

Vastu Tips: घर के मंदिर में अक्सर हम भगवान की अलग-अलग मूर्तियों को सजाते हैं, लेकिन भगवान की कई सारी मूर्तियां ऐसी होती हैं, जो मंदिर में रखने से वास्तु दोष लग सकता है। इसकी राय आप एक्सपर्ट से जानें।
Editorial
Updated:- 2025-09-29, 11:26 IST

हर घर में मंदिर सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। यही वजह है हर कोई अपने घर के मंदिर को अच्छे से सजाकर रखता है और पूजा-अर्चना जरूर करता है। ऐसे में घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है, लेकिन एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल के अनुसार, कई बार मंदिर में रखी मूर्ति या तस्वीर घर के वातावरण पर गहरा प्रभाव डालती हैं। इसलिए घर के मंदिर में मूर्तियां रखते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियां मंदिर में न रखें

अक्सर ऐसा होता है कि मंदिर में रखी हुई मूर्ति या तस्वीर जगह-जगह से टूट जाती है, लेकिन कई बार हमारा ध्यान इस चीज पर नहीं जाता है। इसकी वजह से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा सबसे ज्यादा दिखने लगती है। परिवार में क्लेश बढ़ जाते हैं, जिसका असल कारण हमें नहीं पता होता है। ऐसे में आप हफ्ते में एक बार मंदिर को अच्छे से साफ करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखकर मंदिर में मूर्ति या तस्वीर को लगाएं कि वो खंडित तो नहीं। अगर मूर्ति या तस्वीरें खंडित हैं, तो ऐसे में आप इन्हें नदी में प्रवाहित जरूर कर दें।

Mandir

मंदिर में लगाएं एक ही देवी-देवता की मूर्ति

घर का मंदिर अच्छा लगे इसके लिए हम कई सारी अलग-अलग मूर्तियों को घर के मंदिर में लगाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार, आपको सिर्फ एक-एक मूर्ति ही देवी देवताओं की लगानी चाहिए। उनकी दो मूर्तियों को मंदिर में न सजाएं। इससे पूजा का फल आधा हो जाता है और ऊर्जा का संतुलन भी बिगड़ने लगता है।  साथ ही इसका प्रभाव घर के वास्तु में भी नजर आता है।

Mandir murti

इसे भी पढ़ें: Dhan Ke Vastu Upay: वास्तु के ये 4 गुप्त उपाय आज ही कर लें चुपचाप, बढ़ने लगेगी धन-दौलात

घर के मंदिर में न लगाएं बहुत बड़ी मूर्तियां

घर के मंदिर में छोटी और सुलभ मूर्तियों को ही रखना शुभ माना जाता है। बहुत बड़ी मूर्तियां मंदिर के वातावरण में असंतुलन पैदा करती हैं और घर में शांति की जगह दबाव की भावना ला सकती हैं। बड़ी मूर्तियां केवल मंदिरों या धार्मिक स्थानों पर ही सजाई जाती हैं। साथ ही उनकी प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा की जाती है। इसलिए आपको भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।

Mandir big murti

इसे भी पढ़ें: Bedroom Ka Vastu: क्या आप भी बेडरूम में रखती हैं लव सिंबल? रिश्ते में प्यार नहीं, बन सकती है दरार की वजह; जानें वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र हमें यह बताता है कि घर का मंदिर केवल सजावट का स्थान नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है। इसलिए मंदिर में मूर्तियां चुनते समय सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। टूटी-फूटी, बड़ी, अनेक या उग्र मूर्तियां रखने से बचें और मंदिर को हमेशा स्वच्छ और सरल रखें। इससे घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/ Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;