Bhula Dunga First Look: सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल रोमांटिक अंदाज में लग रहे हैं बेहद क्‍यूट

सिडनाज के फैंस की इंतजार की घडि़यां खत्‍म हो गई हैं क्‍योंकि उनके म्‍यू‍जिक वीडियो का पहला लुक आउट हो गया है। 

sidharth shukla shehnaz gill first look main
sidharth shukla shehnaz gill first look main

बिग बॉस 13 के कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल और विनर सिद्धार्थ शुक्ला का पहला रोमांटिक वीडियो जल्‍द हर आने वाला है। अब इसका पहला लुक आउट हो गया है। यह फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और फैंस जमकर उसपर कमेंट कर रहे है। 'भुला दूंगा' शीर्षक गाना बिग बॉस के घर में दोनों की केमिस्ट्री पर आधारित है, जिसने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #SidNaaz के तहत ट्रेंड करवाया।

इस फर्स्ट लुक पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर सिद्धार्थ और शहनाज़ दोनों को एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए देखा जा सकता है। इसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। दर्शन रावल ने गाने का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए और कैप्‍शन दिया , "क्या @darshanravaldz love ballad ‘BHULA DUNGA’ में # SidNaaz‘s की निर्विवाद केमिस्ट्री देखने के लिए तैयार हैं?" जल्द आ रहा है! हमारे साथ जुड़े रहें!!" इन तस्वीरों के अलावा इस गाने की झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इस वीडियो में सिंगर दर्शन रावल 'भुला दूंगा' की कुछ लाइने गाते नजर आ रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने रश्मि देसाई से कहा, सिद्धार्थ शुक्ला से करती हूं प्यार

सिंगर दर्शन रावल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ एक तस्‍वीर शेयर की और उन्होंने कैप्‍शन में लिखा, 'ये दो खूबसूरत लोगों के साथ आ रहा है एक खूबसूरत गाना, सिर्फ और सिर्फ आप सबके लिए।' आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दर्शन रावल ने इस गाने को कंपोज और गाया है। इसे सुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने लिखा है। पुनीत जे पाठक इसके डायरेक्‍टर हैं और कौशल जोशी ने इसे प्रोड्यूस किया है।

दोनों के फैंस उन्हें एक साथ ऑनस्क्रीन दोबारा देखने के लिए बेताब हैं। और सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। एक फैंन ने लिखा, "ऐसा महसूस होता है जैसे इसे देखने के लिए हमने अपनी पूरी जिंदगी इंतजार किया है।" एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों एक साथ एकदम परफेक्‍ट लगते है।" सिद्धार्थ के फैंन ने लिखा, , 'इन दोनों का नाम कभी भी अलग नहीं हो सकता। बिग बॉस 13 के बाद अब ये इस गाने में धमाल मचाने आ रहे हैं। एक अन्‍य शहनाज़ के एक फैंन ने लिखा, "यह पहली नज़र में दिल दहला देने वाला है।"

sidharth shukla shehnaz gill inside

सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर हैं जबकि शहनाज टॉप फाइनलिस्टों में से एक हैं। शहनाज गिल आजकल एक और रियलिटी शो, मुझसे शादी करोगे में दूल्हे की तलाश कर रही है। सिद्धार्थ भी शो में भावी दूल्हे के रूप में नहीं बल्कि एक अतिथि के रूप में दिखाई दिए थे।

बिग बॉस 13 में शहनाज के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ ने एक इंटरव्‍यू में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा था, “मैंने अपने जीवन में कभी किसी को इतना मनाने की को‍शिश नहीं की, जितना शहनाज को किया है। लेकिन यह मुझे अच्‍छा लगता था। यह पूरी तरह से वर्थ था क्योंकि हमने साथ में बहुत मस्ती की। हम हमेशा साथ में मस्‍ती-मजाक करते थे। वह उस घर में मुझे रिलैक्‍स कराने का एकमात्र जरिया था। वह मुझे मानसिक रूप से रिलैक्‍स और सभी स्‍ट्रेस को दूर करने में मेरी हेल्‍प करती थी। मैंने उसके साथ बिताए समय को बहुत एंजॉय किया है।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने शेयर की अपने 'कुल्लू' की फोटो, सिद्धार्थ शुक्ला संग लग रही हैं बहुत क्यूट

sidharth shukla shehnaz gill inside

हाल ही में, बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर-अप असीम रियाज ने एक म्यूजिक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज के साथ 'मेरे अंगने' में दिखाई दिए। वह एक अन्य म्‍यूजिक वीडियो में 'कल्ला सोहना नई' में गर्लफ्रेंड और बिग बॉस-13 की को-स्‍टार हिमांशी खुराना के साथ दिखाई देंगे। पोस्टर में हिमांशी और आसिम के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। यह एक रोमांटिक गाना होगा, जिसे नेहा कक्कड़ ने गाया है।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP