सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। हालांकि, जान्हवी के मलयाली बोलने के तरीके और चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की कॉपी को लेकर फिल्म को ट्रोल भी होना पड़ रहा था। लेकिन, ऑडियन्स को उम्मीद थी कि यह एक मजेदार रॉम-कॉम हो सकती है। मेकर्स की तरफ से फिल्म का प्रमोशन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। सोशल मीडिया पर मूवी के रिव्यूज और रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं। आप भी टिकट बुक करने से पहले इन पर नजर डाल लीजिए।
'परम सुंदरी' को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स
#ParamSundariReview ⭐⭐⭐⭐ #ParamSundari is a total entertainer 💃✨ A fun mix of comedy & romance that keeps you hooked.#JanhviKapoor shines in her best role yet 🔥 while #SidharthMalhotra adds his effortless charm. A refreshing watch, worth it!
— Vivek Mishra🧢 (@actor_vivekm89) August 27, 2025
pic.twitter.com/OZHgK4UvB4
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' को सोशल मीडिया पर ज्यादातर अच्छे रिव्यूज और रिएक्शन्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस का परफेक्ट ब्लेंड है, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगी। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार है।
साल 2025 की अब तक बेस्ट एंटरटेनर है फिल्म परम सुंदरी
🎬 Just watched #ParamSundari starring #SidharthMalhotra & #JanhviKapoor
— Christopher (@kendrick_verse7) August 27, 2025
✨ Rating: 4/5 🌟🌟🌟🌟
✅ First Half – Stylish entry, Sid-Janhvi chemistry, catchy songs & a gripping interval hook!
🔥 Second Half / Climax – Power-packed family drama + massy action showdown 💥 Sid… pic.twitter.com/TdkMxl4u5b
सोशल मीडिया पर फिल्म परम सुंदरी की कॉपी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा कि यह साल 2025 की अब तक की सबसे एंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन्स और अच्छा म्यूजिक सब कुछ है। वहीं, एक यूजर ने फिल्म को क्रॉस-कल्चर रोमांस की एक परफेक्ट स्टोरी बताया।
यह देखें कुछ और सोशल मीडिया रिएक्शन्स
#ParamSundarIReview ~ SUPER ENTERTAINER ✅🎬
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Honestly, #ParamSundari has to be the most ENTERTAINING FILM of 2025 till now. It’s got everything—COMEDY, ROMANCE, EMOTIONS and some really amazing MUSIC🔥
The CHEMISTRY between @SidMalhotra & #JanhviKapoor pic.twitter.com/14SAvr5tT5
— Satyam Maurya🧢 (@Satyam0001m) August 29, 2025
#ParamSundari brings romance, comedy & Kerala vibes alive!
Sidharth–Janhvi’s chemistry shines, songs stick, visuals dazzle.
A feel-good entertainer despite clichés & cultural debates.
⭐️⭐️⭐️⭐️/5 pic.twitter.com/Gp9OQWym1A
— Trader shetty (@ShettyTrader) August 29, 2025
क्या है 'परम सुंदरी' की कहानी?
View this post on Instagram
परम सुंदरी की कहानी नॉर्थ के लड़के परम और साउथ की लड़की सुंदरी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। दोनों की लव स्टोरी, जो कॉमेडी और इमोशन्स में बंधी हुई है, वो इस फिल्म को खास बनाती है।
फिल्म क्रिटिक्स ने परम सुंदरी को दिए हैं ये रिव्यू
#OneWordReview...#ParamSundari: DELIGHTFUL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐½
A feel-good entertainer that works for the most part... Crackling chemistry [#SidharthMalhotra – #JanhviKapoor] + excellent music [#Pardesiya] are its strongest assets. #ParamSundariReview
Contrary to speculation,… pic.twitter.com/OCQZvIGszn
ज्यादातर फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं। तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में उन्होंने फिल्म को शानदार बताया है और सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री की भी तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं।
क्या आप इस वीकेंड पर 'परम सुंदरी' देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों