Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    शहनाज और सिद्धार्थ के इन मूमेंट्स ने जीता था फैंस का दिल

    सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के क्यूट रिलेशन भी हुआ खत्‍म। अब साथ में कभी नहीं दिखेगी ये जोड़ी। 
    author-profile
    • Stuti Goswami
    • Editorial
    Updated at - 2021-09-02,16:50 IST
    Next
    Article
    sidnaaz cute moments main

    बिग-बॉस 13 की बात जब भी की जाती है, तब सभी को सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता जरूर याद आता है। दोनों बिग-बॉस में कंटेस्टेंट बनकर आए थे और दोनों ने साथ में क्यूट मूमेंट बिताए। उन दिनों सोशल मीडिया पर भी SidNaaz की वीडियो व फोटोज काफी वायरल रही थीं। कई जोड़ियां ऐसी बनती हैं, जो बिग-बॉस में रिश्ते की शुरुआत करती हैं और वहीं खत्म हो जाती हैं। लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता कुछ ऐसा था, जिसमें केयर, प्यार और झगड़ा सब कुछ था। बिग-बॉस के बाद भी SidNaaz टच में रहते थे। मगर अब SidNaaz फैन इस जोड़ी को कभी साथ में नहीं देख पाएंगे। सिद्धार्थ शुक्‍ला के डेथ के बाद यह रिश्‍ता भी अधूरा रह गया। 

    बिग-बॉस 13 के घर में मिले थे सिद्धार्थ और शहनाज

     sidnaaz moments inside

    बिग-बॉस के घर में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला पहली बार मिले थे। दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे और केयर के साथ-साथ कई बार दोनों की लड़ाई भी हो जाती थी। शहनाज शो के दौरान अक्सर बोलती थीं कि वह सिद्धार्थ को बेहद पसंद करती हैं। बिग-बॉस के टास्क के दौरान शहनाज और सिद्धार्थ एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते थे और शहनाज कहती थीं कि सिद्धार्थ उनका परिवार के सदस्य की तरह ख्याल रखते हैं। दोनों ने बिग-बॉस के बाद भी अपने रिश्ते को बरकरार रखा था और कई शूट में साथ भी नजर आते थे।

    म्यूजिक एल्बम में भी आए थे साथ

     sidnaaz love story inside

    बिग-बॉस 13 के बाद से भी फैंस शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देखना चाहते हैं और इसी कारण से दोनों की एल्बम भी आई थी। जिसमें दोनों की रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई थी। शहनाज और सिद्धार्थ साथ में रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे और उस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 94.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस गाने का नाम 'भूला दूंगा' था, जिसे दर्शन रावल ने गाया था। गाने के वीडियो को बिल्कुल उसी तरह शूट किया गया, जैसा फैंस SidNaaz को देखना चाहते थे।

    इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ गिल ने पहनी सिद्धार्थ शुक्ला की टी-शर्ट, देखिए SidNaaz के हैप्पी मूमेंट्स

    एयरपोर्ट पर शहनाज और सिद्धार्थ दिखते थे साथ 

     sidnaaz love life inside

    दोनों को साथ देख फैंस काफी खुश होते थे, क्योंकि शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी थी ही कुछ अलग। कुछ दिनों पहले शहनाज और सिद्धार्थ को एयरपोर्ट के बाहर साथ देखा गया था। शहनाज ने व्हाइट और ग्रे कलर का सूट पहना था और सिद्धार्थ ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी थी। बिग-बॉस में भी दोनों का कहना था कि वह एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, शहनाज के हाल ही में आए पंजाबी गानों की सिद्धार्थ ने काफी तारीफ भी की थी।

    इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम, मस्ती करते हुए SidNaaz का वीडियो वायरल

    Recommended Video

    नई एल्बम का फैंस को था इंतजार

     sidnaaz fashion inside

    टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के गाने आजकल खूब ट्रेंडिंग हैं और फैंस इन्हें सुनना काफी पसंद करते हैं। शहनाज और सिद्धार्थ को भी इनके एक गाने में साथ देख कर लोग काफी खुश हुए थे। इस गाने के बाद भी दोनों ने साथ में कई म्‍यूजिक वीडियो किए थ। फैंस को दोनों के नए गाने का भी बेसब्री से इंतजार था। दोनों का एक गाना शूट भी हो चुका है और जल्‍द ही रिलीज भी होने वाला है, मगर अब इसे देखने के लिए शहनाज के साथ सिद्धार्थ नहीं होंगे। 

    बहुत ही दुख के साथ हर जिंदगी की पूरी टीम सिद्धार्थ शुक्‍ला को गुड बाय कहती है। टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिद्धार्थ शुक्‍ला के बेहतरीन काम को हमेशा याद रखा जाएगा। सिद्धार्थ से जुड़ी और भी बातें जानने के लिए देखती रहें हरजिंदगी। 

    Image Credit: Instagram, mid-day

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi