शिल्पा शेट्टी को फिटनेस टिप्स, योगा और कुकिंग करते हुए आप सभी ने कई बार देखा होगा। मगर, उनके डांस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने अपनी ननद रीना कुंद्रा की शादी में काफी मस्ती की है। शिल्पा ने अपनी ननद की महंदी पर ‘लम्बागिनी’ सॉन्ग पर खूब डांस किया। यही नहीं शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह भांगड़ा भी कर रही हैं। इन वीडियोज और तस्वीरों को देख कर यह बात साफ देखी जा सकती है कि शिल्पा अपनी ननद की शादी से बेहद खुश हैं और भाभी होने के सारे फर्ज अदा कर रही हैं। इतना ही नहीं शिल्पा ने अपनी ननद की शादी पर उनका एक ओपन लेटर लिखा है, जिसे पढ़ कर कोई भी इमोशनल हो जाए।
शिल्पा का इमोशनल लेटर
आपको बता दें कि शिल्पा की ननद रीना कुंद्रा की यह दूसरी शादी है। पहली शादी से रीना को 2 बच्चे भी हैं। इतना ही नहीं रीना की जिस शख्स से शादी हुई है वह भी तालाकशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। मगर, शिल्पा अपनी ननद के जिंदगी की नई शुरुआत करने के फैसले को लेकर काफी खुश हैं। शिल्पा ने अपनी ननद की शादी में काफी डांस किया है। इसके साथ ही शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ननद रीना के नाम पर एक लेटर भी लिखा है।
शिल्पा ने लेटर में लिखा है, ‘रीना जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तुम्हें ढेरों बधाइयां। तुम्हारी शादी के लिए मैं तुम्हें बधाईयां नहीं दे रही बल्कि तुमने जो यह साहस भरा कदम उठाया है और अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरु करने का फैसला लिया है मैं तुम्हें उसके लिए बधाइयां दे रही हूं। रीना तुमने जिंदगी के हर कठोर दिन का डट कर सामना किया है। आगे भी तुम कठिनाइयों का सामना कर सको और अपने जीवन में खुशियां ला सको ऐसी मेरी कामना है। तुमने इतने दिनों तो सिंगल मॉम बन कर अपने बच्चों की परवरिश की और यह तुमने बहुत ही खूबसूरती से किया। मैं जब भी इस बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। यह आसान नहीं था। स्ट्रेस, सेक्रीफाइज और दुखों के बीच आपने जिस तरह से अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी वह काबिल ए तारीफ है। तुम जैसी स्ट्रॉन्ग महिला को देख कर मुझे भी इंस्पीरेशन मिलती है। आपने अभी तक डबल फर्ज अदा किया है और इसलिए आप डबल सम्मान पाने की हकदार हैं। रीना तुम उन सभी लोगों के लिए एक उदाहरण हो, जो यह सोचते हें कि तालाक और बच्चों के बाद औरत अपनी लाइफ को आगे नहीं बढ़ा सकती है। प्यार करने की कोई उम्र और वक्त नहीं होता। यह किसी से भी कभी भी हो सकता है। मैं अंशुल का अपने परिवार में स्वागत करती हूं। अब आप दोनों हम दो हमारे चार के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करिए। ’
शिल्पा ने शादी में की खूब मस्ती
रीना की शादी से जुड़े दो फंक्शन की तस्वीरें शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में खूब डांस करते हुए और अपनी बहन समिता शेट्टी वह मां सुनंदा के साथ नजर आ रही हैं। कुछ वीडियोज में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
शिल्पा ने महंदी के फंक्शन में फैशन ब्रांड ‘मायरा जयपुर’ का डिजाइनर शरारा पहना था। वहीं शादी में शिल्पा ने फैशन डिजाइनर नीतू रोहरा की रफल्ड साड़ी पहनी थी। दोनों ही फंक्शन में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों