Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन पूजा के लिए बन रहे हैं दिव्य मुहूर्त, आप भी जानें...

षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। इस दिन  कुछ 16 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
shattila ekadashi 2025 puja muhurat from morning to evening time in detail
shattila ekadashi 2025 puja muhurat from morning to evening time in detail

हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और माना जाता है कि इसे करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि तिल का दान करने से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। षटतिला एकादशी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

षटतिला एकादशी सुबह से लेकर शाम तक के शुभ मुहूर्त यहां पढ़ें

vishnu_1522043141

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त समय
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 19 मिनट तक
प्रात: संध्या मुहूर्त सुबह 05 बजकर 53 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 13 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 13 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 52 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 19 मिनट तक
सायाह्न मुहूर्त शाम 05 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 14 मिनट तक
अमृत काल रात 11 बजकर 09 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 50 मिनट तक
निशिता काल मुहूर्त रात 12 बजकर 07 मिनट से लेकर रात 01 बजे तक
शुभ- उत्तम मुहूर्त सुबह 08 बजकर 33 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 53 मिनट तक
चर-सामान्य मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 14 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 34 मिनट तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त शाम 05 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 34 मिनट तक
शुभ उत्तम मुहूर्त रात 09 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 54 मिनट तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त रात 10 बजकर 54 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 33 मिनट तक
चर-सामान्य मुहूर्त रात बजकर 34 मिनट से लेकर रात 02 बजकर 13 मिनट तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 05 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक

षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखने का महत्व

lord-vishnu-image

षटतिला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख, समृद्धि और मोक्ष प्रदान करते हैं। यह व्रत कई पापों को नष्ट करने में सहायक माना जाता है। ब्रह्महत्या, चोरी, झूठ बोलना आदि जैसे पापों से मुक्ति पाने के लिए इस व्रत को किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें - Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन श्री विष्णु नाम जाप की कितनी माला करें?

षटतिला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और उसकी आयु बढ़ती है। तिल को धन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन तिल का दान करने से धन में वृद्धि होती है। षटतिला एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP