माघ माह के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी इस साल 25 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना का विधान है। षटतिला एकादशी के दिन जहां एक ओर श्री हरि नारायण की पूजा से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और सकारात्मकता एवं आध्यात्म में वृद्धि होती है तो वहीं, दूसरी ओर जो लोग इस दिन व्रत नहीं रख सकते हैं वह विष्णु नाम जाप कर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया की षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम जाप से न सिर्फ उनका सानिध्य मिलता है बल्कि कई अन्य लाभों की भी प्राप्ति होती है।
षटतिला एकादशी के दिन विष्णु नाम जाप किस विधि से करें?
षटतिला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद तुलसी की माला लें और विष्णु भगवान का ध्यान करते हुए उनके नाम जाप का आरंभ करें। विष्णु नाम जाप आसन पर बैठकर ही करें। शास्त्रों में भी माना गया है कि व्रत एवं पूजा पद्धती से भी बड़ा होता है नाम जाप। भक्ति भाव से विष्णु नाम का जाप करने से श्री हरि शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
षटतिला एकादशी के दिन विष्णु नाम जाप कितनी संख्या में करें?
षटतिला एकादशी के दिन विष्णु नाम की संख्या यूं तो शास्त्रों में एकादशी के दिन के लिए 11, 21, 51 और 108 बताई गई है। मगर आप अपने समय और अपनी दिनचर्या के अनुसार भी विष्णु नाम जाप तुलसी की माला से कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी के दिन विष्णु नाम जाप बीज मंत्र से नहीं बल्कि सामान्य मंत्र 'ॐ विष्णवे नम:' से ही करें।
यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को क्या भोग लगाएं?
षटतिला एकादशी के दिन विष्णु नाम जाप के क्या लाभ हैं?
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम का जाप करने से समस्त पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं, माला लेकर पूर्ण श्रद्धा से विष्णु नाम जाप किया जाए तो इससे जीवन की कठिनाइयों और संकटों का नाश होता है। घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ने लग जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों