कई सारे बिजनेस आइडिया में इन्वेस्टमेंट करने के लिए जाना जाने वाला शो शार्क टैंक का सीजन 2 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के पिछले सीजन में सभी शार्क ने अलग-अलग बिजनेस आइडियाज में इन्वेस्ट किया था और नए सपनों को उड़ान दी थी।
लोगों ने पिछली बार शार्क टैंक इंडिया को बहुत ज्यादा पसंद किया था और दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में दूसरे सीजन का प्रोमो भी रिलीज हुआ है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
कैसा हो सकता है शार्क टैंक इंडिया सीजन 2?
आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के प्रोमो को सोनी टीवी ने शेयर किया है और प्रोमो में एक महिला को सब्जी खरीदते हुए दिखाया गया है। इस प्रोमो में महिला बहुत ही इंटरेस्टिंग तरह से मोल-भाव करते हुए नजर आ रही है लेकिन शो की रिलीज डेट के बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है।
इस शो को पिछले सीजन में अच्छी सफलता मिली थी और लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद भी किया था। (जानें कौन हैं शार्क टैंक इंडिया के 7 जज, बिजनेस आइडिया पसंद आने पर बदल सकते हैं आपकी जिंदगी)शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार भी कुछ अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिल सकता है जिससे नए बिजनेस आइडिया प्रोमोट होंगे।
आपको बता दें कि कई युवा अपने कारोबार के लिए निवेशक की तलाश में इस शो में आए थे और शार्क यानी शो के जज को जो भी आइडिया पसंद आते थे वह उसमें पार्टनरशिप करते थे और ऑफर देते थे। देश के कई सारे नए बिजनेस आइडियाज में इन्वेस्टमेंट करके शो में एक अलग कॉन्सेप्ट दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें:जानें भारत की इन प्रसिद्ध महिला मैथमेटिशियन के बारे में
अशनीर ग्रोवर की जगह पर कौन होगा?
आपको बता दें कि पिछले सीजन के पांच जज यानी पीपल ग्रुप के फाउंडर व सीईओ अनुपम मित्तल, बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता , शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह, लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ पीयूष बंसल और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर इस बार शार्क टैंक सीजन 2 में भी होंगे लेकिन अशनीर ग्रोवर की जगह पर कार देखो के सीईओ और सह संस्थापक अमित जैन इस शो का हिस्सा होंगे।
इस बार के प्रोमो में भी वह नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में अशनीर ग्रोवर को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
इसे भी पढ़ें- मिलिए हिमाचल रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर से
तो यह थी जानकारी शार्क टैंक सीजन 2 से जुड़ी हुई। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- sonyliv
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।