herzindagi
image

Maharani 4 OTT Release Date: पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'महारानी' चौथे सीजन के साथ वापिसी के लिए तैयार, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज  'महारानी' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह सीजन 7 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इस बार हुमा कुरैशी बिहार से बाहर निकलकर दिल्ली की राजनीति में कदम रख रही हैं, ऐसे में देखना होगा कि तीन सीजन की सफलता के बाद अब 'रानी भारती' चौथी बार क्या कमाल करती हैं?
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 16:08 IST

आजकल ओटीटी पर वेब सीरीज की भरमार रहती है। कॉमेडी हो, रोमांस हो या थ्रिलर, सभी जॉनर में आपको अलग-अलग वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। ऐसी ही एक पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है 'महारानी'। इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही सीजन को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला है। अब इसका चौथा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। वेब सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हुमा कुरैशी ने इस बार तीखे तेवर के सथ वापिसी की है। इस बार रानी भारती, बिहार के बाहर निकलकर दिल्ली की राजनीति में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है, नया सीजन कहां स्ट्रीम होगा और पिछले सीजन में कहानी कहां पर रुकी थी, चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

7 नवंबर से स्ट्रीम होगा 'महारानी' का चौथे सीजन

'महारानी' के चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह सीजन 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है। ट्रेलर को रिलीज करते हुए मेकर्स की तरफ से कैप्शन में लिखा गया था, 'शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है..रानी इस बार अब तक की अपनी सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है। महारानी का चौथा सीजन अब 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।' बता दें कि इस बार का ट्रेलर काफी दमदार है और रानी तीखे तेवर में नजर आ रही हैं। इस बार रानी प्रधानंत्री को धमकी दे रही हैं कि अगर वह उनके दुश्मनों के साथ मिलकर रानी को तंग करेंगे, तो उनका सिंघासन खींच लिया जाएगा। इसके बाद दिखाया जाता है कि रानी इस बार दिल्ली की राजनीति में कदम रखने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Bads of Bollywood' को लेकर समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस, मांगा 2 करोड़ रुपये का हर्जाना; क्या बढ़ेंगी शाहरुख खान की मुश्किलें?

क्या है 'महारानी' की कहानी?

महारानी वेब सीरीज की कहानी, एक साधारण महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई कारणों के चलते राजनीति में प्रवेश करती हैं। रानी भारती की अपने परिवार, राजनीतिक दांव-पेंच और दुश्मनों से होने वाली जंग काफी मजेदार है और इसमें रानी के तीखे तेवर अब तक ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं। सत्ता पर कब्जा करने की चुनौती, अपने अस्तित्व को बचाने की जंग और बदलते राजनीतिक गठजोड़ों के बीच, खुद को साबित करने की यह कहानी अब तक काफी दिलचस्प रही है। अब देखना होगा कि क्या 'महारानी' का चौथा सीजन ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं?

 

यह भी पढ़ें- अक्टूबर का दूसरा हफ्ता भी होने वाला है धमाकेदार, OTT पर आने वाली हैं वॉर 2 समेत ये 4 बड़ी फिल्में और सीरीज

 

 

आपको 'महारानी 4' का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।