Navratri Decoration Ideas: अखबार से लेकर बोतल तक.. इन पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर नवरात्रि पर ऐसे सजाएं अपना कमरा

शारदीय नवरात्रि पर अगर आप अपने घर को डेकोरेट करने की सोच रही हैं, तो इसके लिए आप अखबार, पानी की बोतल और दवाई के रैपर की मदद ले सकती हैं। इससे घर के लिए सजावट का सामान बना कर आप घर को सजा सकती हैं।
image

शारदीय नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दौरान, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि पर घर में विधिवत रूप से पूजा-पाठ करने और मातारानी की चौकी सजाने के अलावा लोग घर को भी सुंदर तरीके से सजाना पसंद करते हैं। मातारानी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु साफ-सफाई के साथ घर की साज-सजावट का भी खास ख्याल रखते हैं।

अगर आप भी इस साल माता रानी की असीम कृपा पाने के लिए अपने घर को सजाने के लिए कोई यूनिक तरीका ढूंढ रही हैं और वो भी बिना पैसे खर्च किए, तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं। यहां हम आपको घर में पड़े सामानों से ही डेकोरेट करने की टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप यूनिक तरीके से अपने घर को सजा सकते हैं।

अखबार से ऐसे सजाएं अपना कमरा

news paper decoration

पुरानी अखबार की मदद से आप दीवारों पर चिपकाने लायक कुछ आइटम्स तैयार कर सकते हैं। अखबार को लेकर उसको ऊपर नीचे करते हुए फोल्ड करके पतला कर लें। फिर उसे एक साइड पर स्टेप्लर कर दें और दूसरे साइड को खोल कर फैला दें। इस तरह यह एक चौथाई गोले की तरह तैयार हो जाएगा। आपको इसी तरह से चार बार करना है और इन सभी को बीच में एक साथ चिपका दें। यह गोलाकार शेप में फ्लावर की तरह दिखने लगेंगे। इसे आप घर की दीवारों पर चिपका कर अपने कमरे को सजा सकते हैं।

दवा के रैपर्स से बनाएं वॉल आर्ट

medicine wrapper decoration

दवा के रैपर्स की मदद से आप कमरे की दीवारों के लिए वॉल आर्ट बना सकते हैं। इससे टैबलेट खत्म हो जाने पर इसके खाली जगहों को काट कर हटा लें। फिर, उन सभी को पेंट करके सुखा लें। फिर, एक कार्ड बोर्ड पर पेड़ की तरह पेंटिंग बनाकर उनकी शाखाओं पर उन कलरफुल टैबलेट्स को चिपका दें। इसके बाद, वहां पर पक्षी की पूंछ और उसका मुंह बना दें। यह आर्ट दिखने में का फी खूबसूरत लगेगा। आप इसे अपने कमरे की दीवारों पर लगा सकते हैं।

पुराने दुपट्टे से खिड़कियों के लिए बनाएं पर्दा

curtain home decoration

अगर आप नवरात्रि के मौके पर अपने घर को सजा रही हैं और इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करना चाहती हैं, तो आप अपने पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके किनारों पर टसल लगाकर इसे अपनी खिड़कियों पर हैंग कर सकती हैं। यह देखने में बेहद यूनिक लगेगा।

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि के खास मौके पर घर के दरवाजे के लिए ऐसे बनाएं तोरण

पानी की बोतल से बनाएं विंड चाइम

old cold drink bottle reuse

आपके पास अगर बजट नहीं है और नवरात्रि पर अपने घर को खूबसूरत तरीकों से सजाना चाहती हैं, तो आप घर पर मौजूद पानी की बोतल का इस्तेमाल कर विंड चाइम बना सकती हैं। यह दिखने में काफी सुंदर लगेगा। साथ ही, रिश्तेदार भी खूब तारीफ करेंगे।

इसे भी पढ़ें-सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में.. इन शायरियों के साथ अपने करीबियों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

पुरानी चूड़ियों से बनाएं तोरण

chudi reuse decoration

नवरात्रि पर घर को डेकोरेट करने के लिए आप अपनी पुरानी चुड़ियों की मदद से इसका तोरण बना सकती हैं और इसे अपने कमरे के दरवाजे पर हैंग कर अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि के पहले दिन से नवमी के हवन तक करें इन मंत्रों का जाप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Pinterest,


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP