Shaniwar Ki Aarti: सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित है। ठीक ऐसे ही शनिवार के दिन का प्रतिनिधित्व शनिदेव करते हैं। शनिवार को शनिदेव की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि शनिदेव की पूजा के बाद अगर शनिवार के दिन एक विशेष आरती की जाए तो इससे साढ़े साती और ढैय्या में राहत मिलती है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं शनिवार की आरती के बारे में।
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी । सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ।। ।। जय जय श्री शनिदेव।।
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी । नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ।। ।। जय जय श्री शनिदेव।।
यह भी पढ़ें: Shani Dev: शनिदेव को आखिर क्यों चढ़ाया जाता है सरसों का तेल?
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी । मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ।। ।। जय जय श्री शनिदेव।।
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी । लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ।। ।। जय जय श्री शनिदेव।।(शनिदेव की चाल क्यों है टेढ़ी?)
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी । विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ।। ।। जय जय श्री शनिदेव।।
शनिवार के दिन शनिदेव की इस आरती को करने से शनि साढ़े साती और ढैय्या में राहत मिल जाती है। इसके अलावा, शनिदेव की आरती हर शनिवार करने से जीवन के कष्टों से भी छुटकारा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन जपें शनिदेव की इन 8 पत्नियों के नाम, दूर हो सकती है बड़ी से बड़ी बाधा
शनिदेव की कृपा होती है और शनि दोष से भी छुटकारा मिल जाता है। शनिदेव की कृपा से राहु अगर आपके घर पर बुरी नजर बनाए बैठा है तो उसका बुरा असर भी नष्ट हो जाता है और अशुभता दूर होती है।
शनिदेव की आरती के बाद एक काम और करें कि एक काले कपड़े में थोड़े से काले तिल बांधकर शनिदेव के निमित्त मंदिर में अर्पित करें। इससे शनिदेव जल्दी ही प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं।
अगर आप भी शनिवार का व्रत रखते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर साढ़े साती और ढैय्या के कोप से बचने के लिए कौन सी आरती शनिवार के दिन करनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।