image

Shani Margi November 2025: इस दिन से शनि होने जा रहे हैं मार्गी, कुंभ समेत इन 2 राशियों पर दिखेगा साढ़े साती का असर; नौकरी और रिश्तों में आ सकते हैं बड़े बदलाव

शनि जब भी अपनी चाल बदलते हैं जीवन में किसी न किसी तरह के परिवर्तन आ सकते हैं। इस साल के ग्यारहवें महीने में 28 नवंबर को शनि अपनी चाल बदलकर मार्गी होने जा रहे हैं। आइए जानें इसका उन राशियों पर क्या असर हो सकता है जिनकी शनि की साढ़े साती चल रही है।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 17:43 IST

किसी भी ग्रह का वक्री या मार्गी होना आपके जीवन में कई तरह के परिवर्तन ला सकता है। ऐसे ही शनि का वक्री और मार्गी होना भी आपके जीवन में कई तरह के बदलाव ला सकते है। ऐसा कहा जाता है कि जब शनि कभी भी वक्री या मार्गी होते हैं तो उसका असर सीधे राशियों के जीवन पर पड़ता है। इस सालन शनि ग्रह 28 नवंबर को वक्री अवस्था से निकलकर पुनः मार्गी हो जाएंगी। जिस तरह से शनि के वक्री रहने की अवधि में कई राशियों को मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा ठीक उसी तरह उनका मार्गी होना भी कुछ राशियों के जीवन में मिलेजुले संकेत दे रहा है। ऐसा कहा जाता है कि शनि का मार्गी होना उन राशियों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है जिनके जीवन में शनि की साढ़े साती चल रही है। इस समय मुख्य रूप से तीन राशियों के जीवन में शनि की साढ़े साती चल रही है और शनि का मार्गी होना उनके जीवन में समस्याएं ला सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि शनि का मार्गी होना उन 3 राशियों मेष, कुंभ और मीन राशि के जीवन में किस तरह के संकेत दे रहा है।

मेष राशि पर शनि के मार्गी होने का प्रभाव

मेष राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। इस चरण में आपकी नौकरी, वित्त और रिश्तों में समस्याएं देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में शनि का मार्गी होना आपके जीवन में कुछ मिले-जुले बदलाव कर सकता है। शनि के मार्गी होने से आपको आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपकी नौकरी में कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं जो आपको मानसिक रूप से तनाव दे सकती हैं। आपको ऑफिस में कलीग के साथ सामंजस्य बनाने की जरूरत है।

aries horoscope shani margi effect

कुंभ राशि पर शनि के मार्गी होने का प्रभाव

कुंभ राशि पर अभी साढ़े साती का तीसरा चरण चल रहा है। मार्गी शनि की चाल से आपको सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं, यही नहीं आपको काम और संबंधों में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आपको कोई छोटी बीमारी भी हो तो उसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें। शनि का मार्गी होना मुख्य रूप से आपकी सेहत के लिए समस्याएं ला सकता है, इसलिए अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

इसे जरूर पढ़ें: शनि की साढ़े साती से अशुभ ही नहीं बल्कि मिल सकते हैं ये शुभ फल 

meen rashi shani amrgi effects

मीन राशि पर शनि के मार्गी होने का प्रभाव

मीन राशि वालों पर मध्य चरण यानी दूसरा चरण प्रभाव डाल रहा है। शनि मार्गी होने पर आपको कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन चुनौती अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं होगी। अगर आपके वर्कप्लेस में कुछ समस्याएं थीं तो अभी कुछ समय और उन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रिश्तों में भी कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। अब तक वक्री शनि की स्थिति ने मीन राशि वालों को कार्यस्थल पर अस्थिरता, पारिवारिक तनाव और आर्थिक असंतुलन की स्थिति में डाला था। शनि के मार्गी होते ही आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि समस्याएं पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। भविष्य में भी कुछ नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, इसलिए कोई भी निर्णय सोचसमझकर ही लें।

अगर आपकी राशि भी इनमें से कोई है तो शनि की मार्गी आपके लिए समस्यायों का कारण बन सकती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;