herzindagi
sawan somvar vrat upay

Sawan 2022: विवाह में आ रही हैं अड़चनें तो सावन सोमवार में करें ये उपाय

अगर आपके विवाह में किसी भी प्रकार की कोई बाधा आ रही है तो आप सावन सोमवार में यहां बताए उपाय आजमा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-15, 14:19 IST

सावन का महीना शुरू हो चुका है और हर जगह लोग शिव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। हर जगह पूजा पाठ शुरू हो चुका है और लोग भोले को प्रसन्न करने के लिए अलग तरीकों से पूजन कर रहे हैं। सावन का पूरा महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है और लोग इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं।

इस महीने में लोग मुख्य रूप से सावन के सोमवार का व्रत करते हैं और ऐसा माना जाता है कि यदि कुंवारी लड़कियां इस महीने में व्रत उपवास करती हैं तो उन्हें अच्छा वर मिलता है। लेकिन कई बार किसी कारण से विवाह में कुछ अड़चनें आने लगती हैं जिससे शादी में देर होने लगती है। अगर लड़कियां जल्दी शादी के लिए सावन में सोमवार का व्रत करती हैं तो वो कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय आजमा सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें सावन सोमवार के लिए कुछ उपायों के बारे में।

सावन सोमवार के दिन करें ये उपाय

sawan somvar upay

  • कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार के दिन प्रात काल जल्दी उठें और मन में पवित्रता का भाव लेकर बाल्टी में थोड़ा सा गंगा जल डालकर पानी भरें और हर गंगे करते हुए स्नान करें। 'ॐ नमः शिवाय ' का पाठ करें और सबसे पहले अपने घर के मंदिर में बैठकर अपने घर के देवी देवताओं का पूजन करें।
  • यदि आप सावन सोमवार का व्रत करने जा रही हैं तो भगवान शिव के सोमवार व्रत संपन्न करने के लिए कुछ सामान की भी आवश्यकता है उससे आप पूजा में जरूर शामिल करें।
  • पूजा में सबसे पहले अक्षत,कुमकुम,पीला चंदन,दूध,दही,घी,मधु भस्म,और गंगा जल और चीनी और एक नारियल को फोड़ कर भगवान् शिव के सामने चढ़ाएं। नारियल चढ़ाते समय साथ में जनेऊ भी रख लें और एक दीपक भी रखें।

इसे जरूर पढ़ें:Sawan 2022: सावन के महीने में राशि अनुसार करें ये उपाय, आएगी सुख समृद्धि

sawan somvar vrat and upay for early wedding

  • प्रेमपूर्वक नंगे पैर मंदिर जाएं और हो सके तो पीले या सफ़ेद वस्त्र धारण करें। फूल माला भी साथ में रखें और पान के पत्ते अति आवश्यक हैं। मंदिर में सबसे पहले भगवान शिव को स्नान कराएं और आप गणपति से शुरू करके सबसे पहले माता गौरी, नंदी और कार्तिकेय को स्नान करें।
  • सावन के महीने में ही जल तत्त्व की मात्रा ज्यादा होती है जो वास्तव में पारिवारिक जीवन का कारक तत्व माना जाता है। अगर सावन के महीने में शिव और पार्वती की संयुक्त पूजा की जाए तो न केवल विवाह शीघ्र होता है, बल्कि अगर वैवाहिक जीवन में बाधा है तो वो भी दूर हो जाती है।
  • सायंकाल में शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें 'ॐ गौरी शंकराय नमः' का जाप करें। शिव लिंग पर धूप दिखाएं और जल की धारा चढ़ाएं। ॐ पार्वतीपतये नमः' का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

यह विडियो भी देखें

puja vidhi for sawan somvar

इसे जरूर पढ़ें:Sawan 2022: अच्छे वर की प्राप्ति के लिए सावन से शुरू करें 16 सोमवार का व्रत, जानें पूजा की सही विधि

  • सोमवार के दिन पूजन के समय 108 बेल पत्र लें और हर बेलपत्र पर चन्दन से 'श्री राम' लिखें इसके बाद एक एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये प्रयोग सावन के हर सोमवार करें, आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा।
  • कुंवारी कन्याओ को सावन महीने में सुबह स्नान करके पीले वस्त्र पहनकर शिवलिंग पर जल और नागकेसर का फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से विवाह में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। अगर लड़कियों के विवाह में बाधा आ रही है तो सावन के सोमवार में कम से कम 11 दिन लगातार शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
  • यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही है तो पूजा वाले 5 नारियल लें और भगवान शिव की मूर्ति या फोटो के आगे रख कर 'ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का पांच माला जाप करें, फिर पांचो नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें।

सावन के महीने में निरंतर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करने और यहां बताए उपायों को आजमाने से शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com, wallpaper.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।