सावन का महीना शुरू हो चुका है और हर जगह लोग शिव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। हर जगह पूजा पाठ शुरू हो चुका है और लोग भोले को प्रसन्न करने के लिए अलग तरीकों से पूजन कर रहे हैं। सावन का पूरा महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है और लोग इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं।
इस महीने में लोग मुख्य रूप से सावन के सोमवार का व्रत करते हैं और ऐसा माना जाता है कि यदि कुंवारी लड़कियां इस महीने में व्रत उपवास करती हैं तो उन्हें अच्छा वर मिलता है। लेकिन कई बार किसी कारण से विवाह में कुछ अड़चनें आने लगती हैं जिससे शादी में देर होने लगती है। अगर लड़कियां जल्दी शादी के लिए सावन में सोमवार का व्रत करती हैं तो वो कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय आजमा सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें सावन सोमवार के लिए कुछ उपायों के बारे में।
इसे जरूर पढ़ें:Sawan 2022: सावन के महीने में राशि अनुसार करें ये उपाय, आएगी सुख समृद्धि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:Sawan 2022: अच्छे वर की प्राप्ति के लिए सावन से शुरू करें 16 सोमवार का व्रत, जानें पूजा की सही विधि
सावन के महीने में निरंतर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करने और यहां बताए उपायों को आजमाने से शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com, wallpaper.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।