हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही नेपोटिज्म का इल्जाम लगा है। ऐसा कई मौकों पर देखा भी गया है जब बड़े फिल्ममेकर्स स्टार किड्स को ही मौका देते नजर आए हैं। इसके बावजूद जब भी सेल्फ-मेड स्टार्स का जिक्र होता है, तो हमारे जेहन में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आदि जैसे सितारों का चेहरा आता है। हालांकि आज की समय की बात करें तो हमने बॉलीवुड में बहुत से बदलाव देखे हैं।
जबरदस्त टैलेंट्स को पर्दे पर तहलका मचाते देखा है। आयुष्मान खुराना से लेकर जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स को सिर्फ अपनी माइंड ब्लोइंग स्किल के चलते पर्दे पर राज करते देखा है। ये ऐसे सितारे हैं, जो 70 एमएम के पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमाए बैठे हैं। इन स्टार्स ने इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के और एकदम स्क्रैच अपना एक मुकाम हासिल किया है। आइए आज ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जानें, जिन्हें 'सेल्फ-मेड' कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
विक्रांत मैसी
एक्टर विक्रांत मैसी ने 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा', 'गिन्नी वेड्स सनी' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। आज उनके पास और भी अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट्स के कई ऑफर्स हैं, लेकिन आपको पता है कि विक्रांत ने टीवी एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह श्यामक डावर के डांस ट्रूप में सबसे यंग डांसर रहे हैं। साल 2019 में उनके टैलेंट को पहचान मिली और उन्हें वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में मुख्य भूमिका मिली थी।
सयानी गुप्ता
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की सयानी गुप्ता याद है? सयानी हमारी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन अब तक उन्हें वह क्रेडिट नहीं मिल पाया है। बड़े और स्थापित स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करते समय लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना आसान नहीं होता, मगर फिल्म 'आर्टिकल 15' में उन्होंने बखूबी तरीके से यह किया था। एफटीआईआई से ग्रेजुएट सयानी ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने कई अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम किया और लोगों का दिल जीता।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो अपने उसूलों पर करती हैं काम
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना को बोल्ड, सेंसिटिव, सेंसिबल और लीग से अलग किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों की चॉइसेस हमेशा से शानदार रही हैं। ज्यादातर लोग जानते हैं कि उन्होंने अपनी जर्नी स्क्रैच से शुरू की थी। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। पहले एक रियलिटी शो के विनर रहे और फिर उन्होंने रेडियो जॉकी के तौर पर शुरुआत की। शूजीत सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' में लीड रोल निभाने के बाद से वह एक बड़ा नाम बन गए। इतना ही नहीं, उन्हें 2019 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में भी शामिल किया गया था।
इसे भी पढ़ें : कई भाषाओं का ज्ञान रखते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
तापसी पन्नू
दिल्ली की रहने वाली तापसी अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार इंडस्ट्री में अपने रिजेक्शन्स को लेकर बात की है, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक खास जगह बनाई। आज वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की कैटेगरी में शामिल हैं, जो रोमांटिक से लेकर एक्शन फिल्मों के किरदारों को बड़ी ही साफगोई के साथ निभा सकती हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर अभिनेत्री बनने तक का सफर तापसी पन्नू ने अकेले अपनी मेहनत से और अपने दम पर शुरू किया और आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में उनका नाम शामिल है।
राजकुमार राव
सेल्फ-मेड एक्टर्स की बात करें और राजकुमार राव का नाम न आए, ऐसे कैसे हो सकता है? उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन यह सक्सेस आसान नहीं थी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक समय ऐसा भी था जब राजकुमार राव के खाते में सिर्फ 18 रुपये बचे थे। हालांकि, अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री कई बाधाओं को पार किया और आज वह बैंकेबल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। राजकुमार ने दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और इसके बाद फिर कभी मुड़कर नहीं देखा।
Recommended Video
सिर्फ यही नहीं, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, कीर्ति कुल्हारी, जितेंद्र कुमार, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे अन्य स्टार्स भी हैं, जिनकी एक्टिंग के दीवाने कम नहीं हैं। आपका फेवरेट स्टार कौन है, हमें जरूर कमेंट कर बताएं। बॉलीवुड से जुड़े ऐसे अन्य रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों