
सर्दियों के मौसम के खत्म होने बाद अब जब एक बार फिर से गर्मियों के कपड़ों को संदूक से निकालने की बारी आ गई है, तेा बहुत लोगों की शिकायत आ रही है कि उनके कपड़ों से सीलन की बदबू आ रही है और सीलन के दाग भी पड़ गए हैं। ऐसा तब होता है जब लंबे समय तक अलमारी में रखे कपड़े हम पहनत ही नहीं हैं या फिर उन्हें रख कर भूल जाते हैं।, खासातौर पर लोहे की अलमारी या लकड़ी का कपबर्ड हो। अक्सर हमें इनमें रखें कपड़ों पर पीले-पीले सीलन के दाग नजर आते हैं। ये दाग देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही कपड़ों की खूबसूरती भी कम कर देते हैं। इन्हें आम डिटर्जेंट से निकालना भी आसान नहीं होता है। लेकिन चिंता की बात नहीं है, आप आसानी से घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करके इन दागों को हटा सकती हैं। आज हम आपको कुछ आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जो आपके कपड़ों को फिर से चमकदार बना देंगे।

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है, जो न सिर्फ दाग हटाता है बल्कि कपड़ों को बदबू से भी बचाता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है।
कैसे करें इस्तेमाल?
सिरका यानी विनेगर एक नेचुरल स्टेन रिमूवर है, जो जिद्दी दागों को हटाने में बेहद कारगर है।
कैसे करें इस्तेमाल?
नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड कपड़ों से दाग हटाने के लिए बहुत प्रभावी होती है। यह दागों के साथ-साथ कपड़ों को फ्रेशनेस भी देता है।
कैसे करें इस्तेमाल?

कपूर एक बेहतरीन एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो न सिर्फ दाग हटाने में मदद करता है बल्कि कपड़ों से सीलन की बदबू भी दूर करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
नमक में मौजूद क्लींजिंग प्रॉपर्टीज़ कपड़ों से हल्के दाग हटाने में मदद करती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
इन आसान और घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने कपड़ों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। अगली बार जब आपके कपड़ों पर सीलन के दाग दिखें, तो घबराने की जरूरत नहीं – बस इन ट्रिक्स को अपनाएं और कपड़ों को फिर से चमकदार बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।