काजल अग्रवाल के 'बेबी शॉवर' की तस्वीरें देखें

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू कर रहें है बेसब्री से अपने पहले बच्चे का इंतजार, शुरू कर दी हैं बेबी के वेलकम की तैयारियां। आप भी देखें तस्‍वीरें।  

kajal  aggarwal  baby

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना दी थी कि वह प्रेग्‍नेंट हैं और अब सोशल मीडिया पर उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि 20 फरवरी को परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों के मध्य काजल अग्रवाल के बेबी शॉवर की रस्म अदा की गई। इस अवसर की कुछ तस्वीरों को काजल ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया है।

kajal  aggarwal  baby  shower

काजल का बेबी शॉवर लुक

काजल अग्रवाल ने अपने बेबी शॉवर के अवसर पर लाल रंग की खूबसूरत सिल्‍क साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ काजल ने एक खूबसूरत सा चोकर सेट भी पहना था और कानों में कश्‍मीरी अंदाज वाल देझूर भी पहना था। यह कश्मीरी औरतों की ट्रेडिशनल ज्वेलरी होती है, इसे केवल शादी के बाद ही महिलाएं कैरी करती हैं। एक तरह से देझूर को कश्मीरी महिलाओं का मंगलसूत्र भी कहा जा सकता है। गौरतलब है, गौतमी किचलू कश्‍मीरी पंजाबी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: काजल अग्रवाल बनी दुल्हन, कुछ ऐसा था उनका वेडिंग लुक

bollywood  actress  baby  shower  images

कब हुई थी काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी?

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी 30 अक्टूबर 2020 में हुई थी। कोविड-19 महामारी के चलते दोनों ने बहुत ही साधारण ढंग से पंजाबी और कश्मीरी अंदाज में शादी की थी। अपनी शादी में काजल ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, लहंगे के साथ काजल ने एक एंटीक डिजाइन वाला गोल्ड का कमरबंद भी पहना था, जो उन्हें उनकी मां से मिला था और काजल की मां को उनकी सास यानि काजल की दादी से मिला था। शादी के बाद दोनों ने एक बड़ी वेडिंग रिसेप्‍शन पार्टी भी दी थी, जिसमें काजल ने कुछ सेलिब्रिटीज को भी इनवाइट किया था। शादी के बाद से काजल अग्रवाल पति गौतम के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

celebrities  baby  shower  pictures

कौन हैं काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू-

काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू बॉलीवुड से नहीं हैं, वह एक बिजनेसमैन हैं और लाइमलाइट में रहना उन्हें पसंद नहीं हैं। गौतम इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़ी ई-कॉमर्स फर्म 'डाइसर्न लिविंग' (Discern Living) के संस्थापक हैं। गौतम ने कैथेडरल एंड जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की है और इसके अलावा, वो यूएसए की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से डिग्री ले चुके हैं। इसी के साथ, गौतम ने INSEAD फ्रांस से बिजनेस स्टडीज की डिग्री भी ली है।

pregnant  actresses  pictures

काजल अग्रवाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

नॉर्थ इंडियन होने के बाद भी काजल अग्रवाल साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस हैं। काजल ने हिंदी फिल्में भी की हैं, मगर उनका ज्यादा सफल करियर साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में है। शादी के बाद भी काजल ने अपने काम से दूरी नहीं बनाई। वर्ष 2022 में भी वह दो फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी पहली फिल्‍म 'अचार्या' 4 फरवरी को ही रिलीज हो चुकी हैं और दूसरी 'हेय सिनामिका' 3 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही काजल की फिल्म 'इंडियन-2' अंडर प्रोडक्शन है।

काजल और गौतम को हरजिंदगी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही एंटरटेनमेंट से जुड़े और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP