इस 1 चम्मच जादुई चीज से मोगरे का पौधा देगा भरपूर फूल, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका

मोगरे के पौधे को अगर आप सालभर हरा-भरा और फूलों से लदा हुआ देखना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही मैजूद एक सीक्रेट चीज का इस्तेमाल करके उसे स्वास्थ रख सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि हम किस चीज की बात कर रहे हैं।
image

मोगरे के सुगंधित और खूबसूरत फूल हर किसी को पसंद होते हैं, लेकिन कई बार पौधा का सही देखभाल करने के बाद भी उनमें कम फूल खिलते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका मोगरा का पौधा घना और भरपूर सफेद फूलों से लदा रहे, तो आपको बस एक जादुई चीज का इस्तेमाल करना होगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए इसी के साथ जान लेते हैं कि मोगरे के पौधे में कौन सी सीक्रेट खाद डालना लाभदायक हो सकती है।

मोगरे के पौधे में डालें यह एक सीक्रेट खाद

अगर आपका मोगरे का पौधा कम फूल दे रहा है या उसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो एप्सम सॉल्ट आपके पौधे के लिए एक जादुई टॉनिक साबित हो सकता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं और ज्यादा फूल आने को बढ़ावा देते हैं। मैग्नीशियम की वजह से पौधे में क्लोरोफिल उत्पादन बढ़ाता है, जिससे पत्तियां हरी और स्वस्थ रहती हैं। वहीं, इससे पौधे को पोषक तत्व अवशोषित करने में भी मदद मिलती है, जिससे फूलों पौधे में गुच्छे भर फूल खिलते हैं।

कैसे करें एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल?

Epsom salt uses and benefits

पानी में मिलाकर डालें

  • स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट को 1 लीटर पानी में घोल दें।
  • स्टेप 2- इस घोल को हर 15 दिन में एक बार पौधे की जड़ों में डालें।
  • स्टेप 3- इससे पौधे की जड़ें मजबूत होंगी और ज्यादा फूल भी खिलेंगे।

मोगरे के पौधे में स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें

  • स्टेप 1- इसके लिए आपको 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट को लीटर पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भर लें।
  • स्टेप 2- इस घोल को हर 15 दिन में एक बार पत्तियों पर स्प्रे करें।
  • स्टेप 3- यह पौधे को तेजी से बढ़ने और हरी-भरी पत्तियां बनाए रखने में मदद करेगा।

मोगरे के पौधे के लिए जरूरी टिप्स

how to grow jasmine plant

  • धूप का ध्यान रखें – मोगरे के पौधे को रोज़ 5-6 घंटे की सीधी धूप जरूर दें।
  • अधिक पानी से बचें – ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए मिट्टी हल्की सूखी लगे तभी पानी डालें।
  • कटाई-छंटाई करें – सूखी टहनियों और पीली पत्तियों को समय-समय पर हटा दें, ताकि पौधा नई शाखाएं बना सके।

इसे भी पढ़ें-मोगरे के पौधे में भर-भरकर आएंगे फूल, दिसंबर खत्म होने से पहले कर लें बस यह 1 जरूरी काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP