क्या आपकी गाड़ी पुरानी हो गई है, उससे काफी प्रदूषण होता है या फिर आप इसे रिप्लेस कराने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, भारत सरकार द्वारा वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी 2021 को लागू किया गया है जो पुराने और प्रदूषित वाहनों को बाजार से हटाने और स्क्रैप कराने के लिए है। इस पॉलिसी का खास मकसद प्रदूषण को कम करना, ट्रांसपोर्ट सेक्टर को तकनीकी बढ़ावा देना और बेहतर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके अलावा 1 अप्रैल 2023 से भारत में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू हो गई है।
इस पॉलिसी के तहत, पुराने वाहनों को बाजार से हटाने के लिए स्क्रैप यार्ड और विभागीय अधिकारियों की मदद किया जाता है। यह वाहनों को स्क्रैप करने के लिए तकनीक, पुराने वाहनों के लिए उचित दाम और अन्य अनुदानों के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बढ़ावा देने का प्रयास है।
इस पॉलिसी के तहत, पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए पैसे दिए जाते हैं। यानी वाहन चालकों को भी वाहन स्क्रैप करने के लिए इंसेंटिव दिए जाते हैं। इसके लिए आपको ऑथोराइज्ड स्क्रैप से संपर्क करना होगा।
इसे भी पढ़ें: नई कार खरीदने पर सरकार देगी 5 प्रतिशत डिस्काउंट, जानिए आखिर क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी
15 साल पुरानी गाड़ी को 5 साल तक और चलाया जा सकता है, अगर गाड़ी की कंडीशन ठीक हो। गाड़ी को एटीएस (ऑटोमेटिक व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग स्टेशन) से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका हो। 10 साल पुरानी गाड़ी को 15 साल तक चलाया जा सकता है, अगर गाड़ी की कंडीशन ठीक हो। गाड़ी को एटीएस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका हो। वहीं, 20 साल पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करवाना होगा। नई स्क्रैप पॉलिसी सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होती है, चाहे वह कार हो, बाइक हो, स्कूटर हो या स्कूटी।
यह विडियो भी देखें
स्क्रैपिंग प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर नई गाड़ी खरीदने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलती है। छूट की राशि वाहन के प्रकार और इंजन क्षमता पर निर्भर करती है। इसके अलावा स्क्रैप पॉलिसी सभी प्रकार के वाहनों पर समान रूप से लागू होती है, चाहे वह प्राइवेट हो या कमर्शियल।
इसे भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।