herzindagi
tips to make your balcony beautiful

Sawan Special Balcony Decoration: सावन में हरे-भरे थीम के साथ ऐसे डेकोरेट करें अपनी बालकनी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Balcony Decoration Tips: सावन के महीने में अगर आप भी अपने घर की बालकनी को खूबसूरत तरीके से सजाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-22, 20:02 IST

सावन का महीना आ गया है और घरों में उत्सव का माहौल है। इस खास मौके पर लोग अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाए रखने के लिए तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम से घरों को सजाते हैं। वहीं, बालकनी को डेकोरेट करने में भी काफी मेहनत करते हैं। ऐसे में, अगर आप भी अपनी बालकनी को इस साल हरे-भरे थीम के साथ सजाकर और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो यहां से कुछ बेहतरीन आइडिया ले सकते हैं। इसकी मदद से आप कम खर्च में ही अपनी बालकनी को जबरदस्त लुक दे सकते हैं। 

बालकनी के किनारों पर लगाएं पौधे

plants for balcony

अपनी बालकनी को हरा-भरा बनाने का सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका है- यहां पर पौधे लगाना। इसके लिए आप फूलों के गमले, लताएं, या जड़ी-बूटियों के पौधे लगा सकते हैं। इसके अलावा, हैंगिंग प्लांटर्स और वर्टिकल गार्डन भी बालकनी को सजाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

हरे रंग के साथ ऐसे सजाएं बालकनी

अगर आप अपनी बालकनी को हरे रंग की थीम के साथ डेकोरेट करना चाहती हैं, तो इसके लिए दीवारों, फर्नीचर और सजावटी सामानों को भी रखते वक्त ध्यान रखें कि यह हरे रंग का हो। इससे आपकी बालकनी को प्राकृतिक लुक मिलेगा और आपको भी बिल्कुल फ्रेश महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें- सावन सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? जानें पहली बार व्रत रखने के नियम एवं विधि

प्लांट स्टैंड का करें इस्तेमाल

balcony decoration

बालकनी को डेकोरेट करने के लिए आप इसमें तरह-तरह के पौधे तो लगाते हैं, लेकिन सही तरीके से पौधे न रखने पर बालकनी की लुक भी खराब हो सकती है। ऐसे में, जरूरी है कि आप अपनी बालकनी वाले पौधे के लिए प्लांट स्टैंड लगाएं। इससे आपकी बालकनी को एक बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा। प्लांट स्टैंड आप चाहें तो लकड़ी या लोहे के भी खरीद सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- सावन में भगवान शिव को लगाएं ये भोग, हर मनोकामना होगी पूरी

फर्निचर और सजावटी सामानों का इस्तेमाल करें

balcony decore tips

अपनी बालकनी को सजाने के लिए आप तरह-तरह के सजावटी सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके लिए आर्टिफिशियल  फूलदान या पेंटिंग्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके साथ ग्रीन कलर के फर्निचर को भी आप अपनी बालकनी में रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  Sawan Wishes & Quotes 2024: शंकर हो संकट के नाशन, सावन के महीने में खास दोस्त और प्रियजनों को भेजें शुभ संदेश

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।