'काश.. मैं आपको आखिरी बार सुकून से गले लगा पाती', सतीश कौशिक की बेटी ने पिता के नाम लिखा इमोशनल खत

सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी वंशिका ने अपने पिता दिवंगत अभिनेता व फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक के लिए एक ऐसा इमोशन खत लिखा है, जो आपकी आंखों को नम कर देगा। 

 
satish kaushik daughter vanshika wrote letter for him on his birth anniversary

मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम में कल यानी 13 अप्रैल को दिवंगत अभिनेता व फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके अपनों ने इस दिन को उसी अंदाज़ में मनाया, जैसे वो पिछले साल तक करते आए थे। अनुपम खेर ने ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी वंशिका का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वंशिका एक भावुक करने वाली चिट्ठी पढ़ रही हैं। यह वीडियो देखकर आप भी भावुक हो जाएंगी।

अनुपम खेर ने शेयर की यह वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो के साथ कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है कि मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर उनकी 11 साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफा मुझे दिया। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना। जो मैंने किया... पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। बीते दिन जब हम ने सतीश का 67वां जन्मदिन मनाया तो कई लोगों ने सतीश को याद किया और उनके बारे में अपनी यादें साझा कीं। (66 साल की उम्र में हुआ सतीश कौशिक का निधन)लेकिन जो बात वंशिका ने कही उसे सुनकर हम सभी का दिल टूट गया, ये वही चिट्ठी थी। आपका दिल भी इस लेटर को सुनकर टूट जाएगा।' सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए और उन्हें याद करके बहुत भावुक हो गए।इस अवसर पर अनिल कपूर द्वारा बनाया गया एक वीडियो को भी दिखाया गया जिसमें अनिल कपूर के साथ सतीश कौशिक के कई फिल्मों के यादगार पल थे।

11 साल की बेटी ने पढ़ा यह खत

daughter vanshika wrote emotional letter for him on his birth anniversary

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका एक खत में लिखी हुई बातों को वीडियो में कहती हुई नजर आई हैं। वंशिका ने लिखा है कि हैलो पापा, मैं जानती हूं कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। आपके कई दोस्तों ने मुझे समझाया कि मुझे स्ट्रॉन्ग रहना होगा। लेकिन आपके बिना नहीं जी सकती हूं। मैं आपको बहुत मिस करती हूं। अगर मुझे पता होता कि ऐसा हो जाएगा तो मैं कई हफ्तों तक स्कूल नहीं जाती और आपके साथ वक्त बिताती। काश मैं आपको आखिरी बार सुकून से गले लगा सकती। अब आप नहीं हैं, फिर भी आप हमेशा दिल में रहेंगे। मुझे नहीं पता कि अब मुझे कौन बचाएगा, जब मां मुझे डाटेंगी, क्योंकि मैंने होमवर्क नहीं किया होगा। मेरा स्कूल जाने का भी मन नही होता है। आप प्लीज हर दिन मेरे सपने में आया करना। मैं चाहती हूं कि आप हेवन में रहें और हमेशा खुश रहें। जहां आपके पास बड़ा घर, रोल्स रॉयस, फरारी और लैंबॉर्गिनी हो। हम 90 साल बाद दोबारा मिलेंगे, आप प्लीज दोबारा जन्म मत लेना।

इसे जरूर पढ़ें- इन एक्टर्स की कम उम्र में ही हो गई मृत्यु

कब हुआ था सतीश कौशिक का निधन?

सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च 2023 को हुआ था। सतीश के परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी वंशिका हैं। वंशिका की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग भी इस वीडियो पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP