Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का कल रात निधन हो गया है। उनके निधन के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर दी जो उनके साथ एनएसडी में सहपाठी रह चुके हैं। परिवार और दोस्तों के साथ-साथ सतीश कौशिक के फैंस के लिए भी यह खबर बहुत दुःखद है।
होली की तस्वीरें
सतीश कौशिक ने कल अपने दोस्तों के साथ जमकर होली मनाई थी जिसकी तस्वीरें उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
View this post on Instagram
सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।
5 बजे अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि 3 बजे तक सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच जाएगा। वहीं अंतिम संस्कार के लिए 5 बजे का समय रखा गया है।
11 साल की है सतीश कौशिक की बेटी
View this post on Instagram
सतीश कौशिक की बेटी 11 साल की है जो अक्सर उनके साथ मस्ती भरी रिल्स बनाकर शेयर करती है। अपने बेटे के निधन के 16 साल बाद सतीश कौशिक फिर से सेरोगेसी की मदद से पिता बने थे।
अनुपम खेर के जिगरी दोस्त थे सतीश कौशिक
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती सालों से थी। ऐसे में उनके अचानक चले जाने से अनुपम खेर को काफी दुख हुआ। दोनों 45 साल से एक-दूसरे को जानते थे।
इसे भी पढ़ेंःYear Ender 2022: टीवी जगत के वो सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
सुरेश रैना ने कहा आप बहुत याद आओगे
Deeply saddened by the news of dear Satish sir’s demise. He was such a wonderful soul …so full of warmth & love every time I met him. May you rest in peace sir. You will be dearly missed. pic.twitter.com/6jzm6F1eSE — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 9, 2023
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर सतीश कौशिक के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "आप हमें बहुत याद आओगे।"
सुभाष घई ने बताया महानकलाकार
It’s just shattering that we lost our one best friend #DEAR SATISH - a man who always laughed even in worst crisis and stood by anyone in his crisis “ A great artiste.Greater human being greatest friend I know🙏🏽 left us so sudden so soon. 🙏🏽 pic.twitter.com/jxwE1uf77m — Subhash Ghai (@SubhashGhai1) March 9, 2023
फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने सतीश कौशिक को अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताते हुए लिखा कि उनका चला जाना बहुत दुखद है।
कंगना रनौत ने कहा हमेशा किया जाएगा याद
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/vwCp2PA64u — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सतीश कौशिक को याद करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
फैंस कर रहे हैं याद
He was an excellent actor, comedian & a beautiful person. Every appearance of him in #KapilSharma show was very special❤️ #SatishKaushik's friendship goals with #AnilKapoor & #AnupamKher will always be an inspiration to me throughout my life
ॐ शांति🙏 #RIPSatishKaushik#RIPLegendpic.twitter.com/8IQPeZXGGm — Abhinav Garg #MadhuriDixit (@Abhinav_MadzFan) March 9, 2023
सतीश कौशिक की खबर सुनते ही उनके फैंस को बहुत दुख हुआ। इसी वजह से ट्विटर पर उनसे जुड़े अलग-अलग हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। सतीश कौशिक के फैंस और परिवार को हरजिंदगी की टीम की तरफ से सान्त्वना।
इसे भी पढ़ेंःक्या आसिम रियाज को पहले से था सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का अंदाजा? जानें पूरी खबर
अगर आप उनसे जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram