सारा अली खान ने अपनी मां अमृता के घर को छोड़ दिया है और अपना एक नया आशियाना बसा लिया है। सारा अली खान की नए घर में शिफ्ट होने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सारा अली खान उनके पिता सैफ अली खान के साथ भी नहीं रहती और अब उन्होंने उनकी मां का घर भी छोड़ दिया है। हालांकि इस बारे में अभी उन्होंने कुछ नहीं कहा है लेकिन जैसा कि हर बार वह करती हैं, फोटो से ही उन्होंने उनके मन की बात कह दी है।सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर में शिफ्ट होने की बात अपने फैंस के साथ शेयर की है।
सारा अली खान की एक फोटो उनकी फैन साइट पर आई थी जिसमें वे कार से बॉक्स उतारती नजर आ रही थीं। इस फोटो के बाद कयास लगने लगे थे कि सारा अली खान अब मम्मी का घर छोड़कर अकेले रहने जा रही हैं। इस फोटो के वायरल होते ही सारा अली खान ने खुद ही इस बात को अपने फैंस के साथ शेयर कर लिया कि अब वो अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वे बॉक्सेस के बीच बैठी थीं।
सारा अली खान ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था, “नई शुरुआत” जिससे ये बात साफ हो गई कि सारा अब एक नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
यहां बता दें कि साल 2018 में सारा अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी। सारा की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई। वैसे अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो सारा अली खान की अगली फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
ये पहली बार नहीं है जब सारा अली खान अकेले रहने जा रही हों। सारा जब यूएस में पढ़ाई कर रही थीं तब भी वो अपनी कुछ दोस्तों के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां बात दें कि सारा अली खान के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स भी अपने पैरेंट्स से अलग रहते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।