कार्तिक ही नहीं, इन एक्टर्स के साथ भी जुड़ चुका है सारा अली खान का नाम

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। जानिए इस लेख में।

Sara Ali Khan Ki Love Life

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान ने केदारनाथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला। सारा की चुलबुली अदाएं फैन्स को हमेशा से भाती है। अपने अब तक के फिल्मी करियर में सारा ने भले ही बहुत अधिक फिल्में ना की हों, लेकिन उनकी हर फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इतना ही नहीं, हर फिल्म की सक्सेस के साथ उसके को-स्टार का नाम भी सारा के साथ जुड़ा।

यहां तक कि लव आजकल 2 में तो सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि उनके अफेयर की चर्चा की खबरें जोर पकड़ने लगीं। हालांकि, अब तक सारा का नाम सिर्फ कार्तिक आर्यन के साथ ही नहीं जुड़ा, बल्कि अन्य भी ऐसे कई एक्टर हैं, जिसके साथ सारा के अफेयर की खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन सारा ने अभी तक किसी भी रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके साथ सारा का नाम जुड़ चुका है-

सुशांत सिंह राजपूत

sushant singh rajput and sara ali khan

सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अनसुलझी गुत्थी) नजर आए थे। इस फिल्म में दर्शकों को इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी थी। हालांकि, उस समय यह अफवाहें भी थीं कि ये दोनों सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक रिलेशन में हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और ना ही सारा या सुशांत में से किसी ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहा।

इसे जरूर पढ़ें: Rashmika Mandanna कैसे बनी नेशनल क्रश, जानें दिलचस्प किस्सा

कार्तिक आर्यन

kartik aryan and sara ali khan

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों एक साथ फिल्म लव आजकल 2 में नजर आए थे। सुशांत के अलावा अगर किसी एक्टर के साथ सारा का सबसे ज्यादा नाम जुड़ा तो वे थे कार्तिक आर्यन। लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने कभी इसकी पुष्टि नहीं की और न ही इसे महज अफवाह करार किया। बता दें कि कार्तिक और सारा के रिलेशन की खबरों ने जोर पकड़ना तक शुरू किया था, जब जब सारा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है।

विजय देवरकोंडा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये पहली एक्ट्रेस बॉलीवुड में हुईं हिट) के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ भी सारा का नाम जोड़ा जा चुका है। हालांकि, ये दोनों अभी तक किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। बता दें कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म लिगर से अनन्या पांडे के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी। कॉफी विद करण सीजन 7 के एक प्रोमो वीडियो में सारा ने विजय के नाम को अपने क्रश के रूप में बताया था। जिसके तुरंत बाद विजय ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिपोस्ट किया और लिखा कि उन्हें सारा के मुंह से देवरकोंडा शब्द बहुत अधिक अच्छा लगा था।

इसे जरूर पढ़ें:कई बड़े विवादों में फंस चुकी हैं Deepika Padukone, जानें कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन

ईशान खट्टर

ishan khattar and sara ali khan

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी डेटिंग व लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। ईशान का नाम ना केवल अनन्या पांडे के साथ जुड़ चुका है, बल्कि सारा और ईशान की डेटिंग की खबरें की काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। जब सारा करण जौहर के चैट शो, कॉफ़ी विद करण में आई थीं, तो उनके जवाबों पर कई नेटिज़न्स यह अंदाजा लगा रहे थे कि सारा ईशान को डेट कर रही थीं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP