इंडियन टेलिविजन के सास बहू डेली सोप्स में नजर आने वाली बहू-बेटियां अक्सर स्टीरियोटाइप भूमिकाओं में नजर आती हैं। कहीं पूरे घर-परिवार का ध्यान रखने वाली आदर्श घरेलू बहू, तो कहीं किसी सौतन या दुश्मन की चालबाजियों का शिकार होती और आसुओं के संमदर में पूरे घर को डुबो देने वाली बेचारी बहू, उस पर सास-बहू का मेलोड्रामा आग में घी का काम करता है। कभी प्यार, कभी दर्द तो कभी किसी हार को जीत में तब्दील कर नए-नए बहानों से दर्शकों को रिझाती ये टीवी की बहुएं अपनी रियल लाइफ में बिल्कुल अलग जिंदगी जीती हैं।
हकीकत तो यह है कि ये काफी खुले मिजाज की और बोल्ड हैं और हॉट होने के मामले में किसी हॉलीवुड या बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी कम नहीं हैं। अगर आप इनकी सोशल मीडिया फीड पर नजर डालें तो पाएंगी कि अपने बिकिनी अवतार में ये किस तरह अपनी खूबसूरत फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं। आइए नजर डालें आज के दौर की ऐसी ही कुछ दिलचस्प टीवी एक्ट्रेसेस पर -
सोनारिका भदोरिया
'देवों के देव' शो में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदोरिया अपनी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट के बल पर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। 'देवों के महादेव' से शोहरत पाने वाली सोनारिका पृथ्वी वल्लभ में अपनी फिटनेस और स्ट्रॉन्ग बॉडी का मुजाहिरा करती नजर आईं थी। पृथ्वी वल्लभ शो में राजकुमारी मृणाल के किरदार में घोड़े पर बैठकर फाइटिंग सीन शूट करना कोई आसान काम नहीं है। सोनारिका इस शो में जितनी स्ट्रॉन्ग दिखीं, पर्सनल लाइफ में भी वह कुछ इसी अंदाज में रहती हैं।
रुबीना दिलैक
छोटी बहू में राधिका के किरदार को रूबीना ने इतना जीवंत कर दिया था कि उस समय में लोग उसे रियल लाइफ राधिका मानने लगे थे। छोटी बहू के सीजन टू में भी उन्हें काफी अप्रीशिएट किया गया था। सीधी-सादी भोली-भाली राधिका के किरदार के उलट रुबीना असल लाइफ में बिंदास तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं। वह काफी हॉट हैं और उन्हें पोज देना रास आता है।
मौनी रॉय
इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपनी हॉट-हॉट तस्वीरें पोस्ट करने वाली मौनी रॉय सुपरनेचुरल शो 'नागिन' में काफी पसंद की गईं। इसी साल अगस्त में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म गोल्ड रिलीज होने वाली है। मिशीगन की शिकागो लेक के सामने बिकिनी अवतार में वह कुछ इस अंजाम में नजर आईं।
लोपामुद्रा राउत
मिस इंडिया 2014 फाइनलिस्ट और मिस युनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2016 में सेकेंड रनर अप रहीं लोपा मुद्रा राउत की फिजीक एक परफेक्ट सुपर मॉडल वाली है। बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे पॉपुलर शोज में नजर आईं लोपा को यहां ब्लू बिकिनी में अपनी परफेक्टली टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है।
शमा सिकंदर
'ये मेरी लाइफ है' फेम शमा सिकंदर के इस बिकिनी अवतार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। पूल के सामने अपनी स्लिम ट्रिम फिगर के जलवे दिखाती शमा निजी लाइफ में काफी ओपन माइंडेड हैं।
नवीना बोले
'मिले जब हम तुम' और 'जीनी और जूजू' जैसे शोज में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने वाली नवीना एक परफेक्ट बिकिनी गर्ल हैं। उन्होंने छोटे पर्दे पर भले ही एक सामान्य सी लड़की के किरदार निभाए हों लेकिन रियल लाइफ में वह अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने में यकीन रखती हैं और उनकी बोल्डनेस के भी अक्सर चर्चे सुनने को मिलते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों