herzindagi
list of safety tips while driving your car at night in hindi

Safe Driving Tips: रात में कार ड्राइव करते समय ये टिप्स जरूर करें फॉलो

रात में कार ड्राइव करते समय कम रोशनी होती है और इसके कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती हें। रात में ओवर स्पीडिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 14:30 IST

कई लोगों को रात में कार ड्राइव करते समय परेशानी होती है क्योंकि रात में दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है, लेकिन अगर आपको किसी जरूरी काम के कारण रात में ड्राइव करना पड़ता है तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सकती है। 

ओवरस्पीडिंग न करें 

safety tips while driving your car at night

रात के समय ड्राइव करते वक्त आपको ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए। अगर आप तेजी से अपनी कार दूसरे वाहन के बगल से लेकर जाएंगी तो ऐसे में आपको सावधानी से ड्राइव करना चाहिए। धीरे-धीरे और सावधानी के साथ ही ड्राइव करके आप दुर्घटनाओं की संभावना को कम कर सकती हैं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपकी कार की ब्रेक लाइट्स, हेडलाइट्स, और टर्न सिग्नल अच्छी तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा कार की फॉग लाइट्स को भी रात में ऑन रखें। 

 यह भी पढ़ें-कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

विंडशील्ड को साफ रखें 

विंडशील्ड और साइड मिरर को सही से साफ रखना बहुत जरूरी होता है। इसे समय-समय पर साफ करती रहें क्योंकि शीशे पर जमी गंदगी के कारण सामने देखने में प्रॉब्लम होती है। साथ ही दूसरे वाहनों की रोशनी भी गंदगी से टकराकर फैल जाती है, जिससे आपको ड्राइव करने में परेशानी हो सकती है। 

इन चीजों का भी रखें ध्यान 

रात में ड्राइव करते समय पहले लो और हाई बीम का इस्तेमाल करने का ध्यान रखें। कोशिश करें कि कार को हमेशा लो बीम पर चलाएं और अधिक जरूरत पड़े तभी हाई बीम पर ले जाएं। इसके अलावा आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने पर्याप्त नींद ले रखी हो क्योंकि नींद आने के कारण आप ड्राइविंग पर सही से ध्यान नहीं पाएंगी। अधिक थकान के कारण रात में कार ड्राइव करना आपके लिए चैलेंजिंग भी हो सकता है। 

यह विडियो भी देखें

 इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।