सईद जाफरी की गिनती भारत के उन उम्दा कलाकारों में की जाती है, जिनके किरदार हमेशा के लिए जेहन में रह जाते हैं। 'दिल', 'किशन कन्हैया', 'घर हो तो ऐसा', 'राम तेरी गंगा मैली', 'गांधी', 'मासूम', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'सागर', 'राम लखन' जैसी कितनी ही फिल्मों में सईद जाफरी नजर आए और अपने लोकप्रिय किरदारों के जरिए भारतीय सिनेमा प्रेमियों के दिल में हमेशा के लिए बस गए। 86 साल की उम्र में जब उनका निधन हुआ तो पूरा बॉलीवुड गमगीन हो गया था। सईद जाफरी की जिंदादिली और खुशमिजाजी हर किसी को इंप्रेस करती थी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि निजी जिंदगी में उन्होंने कैसे तूफानों का सामना किया और अपनी किन गलतियों का अफसोस उन्हें ताउम्र रहा?
सईद जाफरी ने अपनी डायरी में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा है खासतौर पर अपनी रिलेशनशिप्स के बारे में। सईद जाफरी ने अपनी डायरी में बहुत बेबाकी से अपनी रिलेशनशिप्स और अपने लाइफ एक्सपीरियंसेस के बारे में लिखा है। सईद जाफरी की यह डायरी इस समय में काफी वायरल हो रही है। इस डायरी में सईद ने अपनी पूर्व पत्नी मेहरुनिमा का भी जिक्र किया है, जिन्हें उन्होंने कभी तलाक दे दिया था। अपनी पूर्व पत्नी से उन्होंने रिलेशनशिप से जुड़ी ऐसी सीख ली, जो आज के समय की यंगस्टर्स के लिए भी बहुत मायने रखती है। सईद जाफरी की जिंदगी की यह अनुभव तब सामने आया जब वह हमारे बीच नहीं रहे। सईद जाफरी से अलग होने के बाद मेहरुनिमा ने अपना नाम बदलकर मधुर जाफरी कर लिया था। भारतीय व्यंजनों पर आधारित एक दर्जन से ज्यादा कुकरी बुक्स लिखने वाली मधुर जाफरी ने लोकप्रियता की नई मिसाल कायम की थी। सईद जाफरी ने अपनी पूर्व पत्नी से जिंदगी की कौन सी सबसे बड़ी सीख ली, उसके बारे में उनकी पर्सनल डायरी के इस अंश के जरिए जानते हैं।
सईद जाफरी इस अनुभव को जिंदगी भर भुला ना सके
मायने रखता है सईद जाफरी की डायरी का यह सबक
सईद जाफरी ने अपनी गलतियों से जो सीखा, उससे आज के दौर की महिलाएं भी सबक ले सकती हैं। रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है कि पत्नी या पति एक-दूसरे से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं, उन्हें स्पेस नहीं देते या उन्हें अपने जैसा बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसी चीजें कई बार अनजाने में भी हो जाती हैं, जब पति या पत्नी को ऐसा लगता है कि वे अपने साथी के भले की ही सोच रहे हैं। लेकिन इससे रिश्तों पर बहुत बुरा असर होता है और रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चल पाती और अगर चलती भी है, तो उसमें फासले बढ़ जाते हैं।
Recommended Video
रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मैरिटल लाइफ में पति-पत्नी को एक-दूसरे को सम्मान देना बहुत महत्व रखता है। एक-दूसरे की खुशियों का खयाल एक-दूसरे की फिक्र और पर्सनल लाइफ में स्पेस देने जैसी चीजें ही कपल को एक-दूसरे से जोड़ती है। इन बेसिक चीजों को अपनाने से रिलेशनशिप हमेशा स्ट्रॉन्ग बनी रहती है और एक-दूसरे के लिए प्यार भी सालों-साल जवां बना रहता है।
मायने रखता है सईद जाफरी की डायरी का यह सबक
सईद जाफरी ने अपनी गलतियों से जो सीखा, उससे आज के दौर की महिलाएं भी सबक ले सकती हैं। रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है कि पत्नी या पति एक-दूसरे से जरूरत से ज्यादा उम्मीदें करने लगते हैं, उन्हें स्पेस नहीं देते या उन्हें अपने जैसा बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसी चीजें कई बार अनजाने में भी हो जाती हैं, जब पति या पत्नी को ऐसा लगता है कि वे अपने साथी के भले की ही सोच रहे हैं। लेकिन इससे रिश्तों पर बहुत बुरा असर होता है और रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चल पाती और अगर चलती भी है, तो उसमें फासले बढ़ जाते हैं।
Recommended Video
रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए मैरिटल लाइफ में पति-पत्नी को एक-दूसरे को सम्मान देना बहुत महत्व रखता है। एक-दूसरे की खुशियों का खयाल एक-दूसरे की फिक्र और पर्सनल लाइफ में स्पेस देने जैसी चीजें ही कपल को एक-दूसरे से जोड़ती है। इन बेसिक चीजों को अपनाने से रिलेशनशिप हमेशा स्ट्रॉन्ग बनी रहती है और एक-दूसरे के लिए प्यार भी सालों-साल जवां बना रहता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों