herzindagi
nita ambani mukesh ambani children akash ambani and isha ambani main

सब्यसाची मुखर्जी ने बताया, आकाश अंबानी का इंस्टाग्राम पर है सीक्रेट अकाउंट, जिसे आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा करते हैं फॉलो

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के अनुसार नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसे आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा करते हैं फॉलो।
Editorial
Updated:- 2020-02-24, 14:37 IST

जाने-माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने दोस्त आकाश अंबानी के बारे में एक बड़ी खबर बताई है, जिसे सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है। सब्यसाची मुखर्जी ने मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के बारे में कहा है कि उनका एक सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है। इससे पहले की पोस्ट में उन्होंने बताया था की श्लोका मेहता के पति एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करते हैं, जिसे आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स फॉलो करते हैं। हालांकि बहुत लोगों ने शायद इस बात पर ध्यान नहीं दिया हो, लेकिन सब्यसाची ने पिछले साल ही अंबानी परिवार के सदस्यों की कई तस्वीरें शेयर करते हुए यह बात जाहिर कर दी थी कि आकाश अंबानी इंस्टाग्राम पर हैं।

सब्यसाची मुखर्जी ने आकाश अंबानी के बारे में कही ये बात 

 

 

 

View this post on Instagram

Mukesh Ambani, Akash Ambani (@aambani1) and Isha Ambani Piramal (@_iiishmagish) in Sabyasachi for Akash Ambani's baraat function in Mumbai. Photo Courtesy: Tarun Vishwa #TarunVishwa Akash Ambani styled by @priyanka86 Isha Ambani styled by @stylebyami Makeup by @vardannayak Hair by @alpakhimani #Sabyasachi #MukeshAmbani #AkashAmbani #IshaAmbani #IshaAmbaniPiramal #GroomsOfSabyasachi #TheWorldOfSabyasachi @groomsofsabyasachi @sabyasachiaccessories

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onMar 11, 2019 at 3:12am PDT

आकाश और उनकी जुड़वा बहन ईशा अंबानी और उनके अरबपति पिता मुकेश अंबानी, तीनों का एक फोटो शेयर करते हुए सब्यसाची ने लिखा, 'मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल सब्यसाची की ड्रेस में, मुंबई में आकाश अंबानी का बारात फंक्शन। इस तस्वीर में अंबानी परिवार के इन तीनों सदस्यों ने मेल खाते रंग वाले कपड़े पहने हैं।

 

इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: आकाश अंबानी का ये रोमांटिक अंदाज देखकर एक्साइटेड हुए फैन्स 

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

Ambani Family Wedding. . #mukeshambani #nitaambani #akashambani #anantambani #ishaambani #shlokamehta #anandpiramal #radhikamerchant #bigfatindianwedding #dabooratnani #shlokaambani #ishaanandwedding #desibride #weddingoftheyear #ambani #akashambaniwedding #newlyweds #ambaniwedding #ambanifamily #ranbirkapoor #reliance #dhirubhaiambani #aliabhatt #jio #neetaambani #antilia #kokilabenambani #reliancejio #india #shahrukhkhan

A post shared by Ambani Family (@ambanifamily) onFeb 19, 2020 at 6:06am PST

इनकी ड्रेसेस में पेस्टल पिंक के अलग-अलग शेड्स नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में ईशा ने सब्यसाची क डिजाइन किया हुआ गुजराती स्टाइल का लहंगा-चोली पहना है, जिसमें सिल्वर एंब्रॉयडरी काफी खूबसूरत दिख रही है। ईशा के लहंगे के नीचे के हिस्से में एलीफेंट मोटिफ उनकी ड्रेस को रॉयल लुक दे रहे हैं। इसके साथ रूबी और डायमंड वाली ज्वैलरी, मांग टीका और डैंगलर्स उन्हें प्रिंसेस वाला लुक दे रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani Wedding: शादी के फंक्शन में शरीक हुए ऐश्वर्या-अभिषेक और गौरी-शाहरुख की जोड़ी


 

 

 

View this post on Instagram

Akash Ambani And Shloka Ambani. . #mukeshambani #nitaambani #akashambani #anantambani #ishaambani #shlokamehta #anandpiramal #radhikamerchant #bigfatindianwedding #dabooratnani #shlokaambani #ishaanandwedding #desibride #weddingoftheyear #ambani #akashambaniwedding #newlyweds #ambaniwedding #ambanifamily #ranbirkapoor #reliance #dhirubhaiambani #aliabhatt #jio #neetaambani #antilia #kokilabenambani #reliancejio #india #shahrukhkhan

A post shared by Ambani Family (@ambanifamily) onFeb 12, 2020 at 5:57am PST

पापा मुकेश अंबानी के साथ आकाश अंबानी की क्यूट जोड़ी 

एक और फोटो में आकाश अंबानी बारात के लिए पोज देते नजर आए थे। शादी के आउटफिट वाली इस तस्वीर में उनके साथ उनके पापा भी खड़े दिखाई दिए थे। एशिया के सबसे अमीर पिता-पुत्र की यह तस्वीर अनूठी दिख रही थी, क्योंकि इसमें सब्यसाची के कलर कोऑर्डिनेशन का कमाल दिखाई दे रहा था।

 

क्रीम और आइवरी कलर की आउटफिट्स में इनकी जोड़ी बेमिसाल लग रही थी। मुकेश अंबानी ने एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी और धोती पहनी थी, वहीं आकाश अंबानी ने शेरवानी के साथ चूड़ीदार पजामा पहना था। नीता अंबानी की बात करें तो उन्होंने रॉयल ज्वैलरी के साथ खूबसूरत लहंगा-चोली की पेयरिंग की थी। पिछले साल सब्यसाची ने इस बात का खुलासा किया था कि ईशा अंबानी का भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है। यानी अंबानी परिवार के दो सदस्य हैं, जिनके अपने सोशल मीडिया अकाउंट है, लेकिन ये दोनों भाई-बहन अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं।

Image Courtesy: Instagram(@sabyasachiofficial)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।