अपने हमसफर के साथ जिंदगी भर का साथ निभाने के लिए कस्मे-वादे करने का लम्हा करीब हो तो रोमांटिक हो जाना बहुत नेचुरल सी बात है। आकाश अंबानी के लिए भी शादी से ऐन पहले ऐसा ही मौका था। जब आकाश अंबानी अपनी दुल्हन श्लोका मेहता के पास पहुंचे तो उनके करीब जाने की बेताबी उनके चेहरे पर दिखाई दी। शादी की रस्मों के दौरान ली गई इस तस्वीर में आकाश अंबानी बहुत प्यार से श्लोका मेहता को देख रहे हैं।
आकाश और श्लोका की जयमाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें आकाश अंबानी का रुमानी अंदाज ऐसा है जैसे रोमांटिक बॉलीवुड हीरोज का होता है। आकाश का ये दिलचस्प अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। बहुत से कमेंट्स में आकाश की तारीफ की जा रही है और श्लोका मेहता को लकी बताया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: Akash Ambani Wedding: शादी के फंक्शन में शरीक हुए ऐश्वर्या-अभिषेक और गौरी-शाहरुख की जोड़ी
श्लोका मेहता की भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें श्लोका लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। श्लोका मेहता का यह लुक देखकर आकाश उनके दिवाने हो गए और चाहकर भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे।
इसे जरूर पढ़ें: Akash ambani Shloka Mehta Wedding: आकाश अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन के साथ दिग्गज सेलेब्स ने लगाए ठुमके
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ धूमधाम से शादी की। आकाश की बारात जब एंटीलिया से जियो टॉवर के लिए चली तो उस दौरान मां नीता अंबानी, बहन ईशा अंबानी, छोटे भाई अनंत अंबानी, पिता मुकेश अंबानी सहित बॉलीवुड के दिग्गजों ने खूब ठुमके लगाए। इस दौरान नीता अंबानी शाहरुख खान के साथ पूरी मस्ती में डांस करती नजर आईं।
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी को अटेंड करने के लिए दुनिया के बड़े बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और राजनीतिज्ञ मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार गुलाबी कलर के आउटफिट में नजर आया। इस शादी के लिए अंबानी के एंटीलिया हाउस को बहुत खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था। नई दुल्हन का स्पेशल तरीके से स्वागत के लिए अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। बारात निकलने से पहले आकाश अंबानी ने अपने दिवंगत दादा जी धीरूभाई अंबानी और नानाजी से अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद भी लिया। श्लोका मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इस साल की सबसे बड़ी सेलेब्रिटी शादियों में शुमार है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।