जानें ज्योतिष के अनुसार चूड़ियां पहनने के सही नियम और शुभ अशुभ फल

ज्योतिष शास्त्र में चूड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है। इन्हें केवल श्रृंगार का हिस्सा ही नहीं, बल्कि सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। मान्यता है कि चूड़ियां पहनने से ग्रहों की अनुकूलता बढ़ती है और जीवन में खुशहाली आती है। ज्योतिष के अनुसार, चूड़ियां पहनने के कुछ खास नियम होते हैं और इन्हें कुछ विशेष दिनों में ही पहनने की सलाह दी जाती है। आइए जानें इन नियमों के बारे में यहां। 
bangles rules astrology tips

एक समय था जब चूड़ियां सिर्फ शादीशुदा स्त्रियों के श्रृंगार के रूप में थीं, लेकिन आजकल इसे सभी लड़कियां पहनती हैं। क्या आपने इन चूड़ियों के लिए सोचा है कि ज्योतिष के अनुसार इन्हें पहनने के भी कुछ नियम हो सकते हैं और सुहागिन स्त्रियों को अपने सौभाग्य को बनाए रखने के लिए कुछ ज्योतिष नियमों का पालन भी करना चाहिए। आइए यहां जानें इसके बारे में विस्तार से।

चूड़ियां होती हैं कुछ ख़ास

bangles rules for ladies

परंपरागत रूप से, केवल विवाहित महिलाएं ही इस एक्सेसरी को अपने रोजमर्रा के पहनावे के साथ पहनती थीं लेकिन आज चूड़ियां एक मुख्य एक्सेसरी बन गयी हैं। कुछ रंगीन चूड़ियों के बिना हमारे आभूषण की अलमारी अधूरी सी है। कांच की चूड़ियों से लेकर सोने की चूड़ियों तक, आपको कई तरह की चूड़ियां मिलती हैं जी न सिर्फ दुल्हन की, बल्कि हर एक लड़की के हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं । वास्तव में चूड़ियां कुछ ख़ास ही हैं जो किसी भी पोषक को सम्पूर्ण करने में मदद करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इस वजह से शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं चूड़ियां, जानें हिंदू धर्म में चूड़ियों का महत्व

किस दिन चूड़ियां पहनना शुभ है

ज्योतिष एक्सपर्ट शीतल जी बताती हैं कि चूड़ियां बुध और चंद्रमा की प्रतीक मानी जाती हैं, इनका संबंध वैवाहिक जीवन और सुंदरता से होता है। चूड़ियां स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को भी बढ़ाती हैं। अगर दिन की बात करें तो नयी चूड़ियां पहनने के लिए सबसे अच्छा दिन रविवार और शुक्रवार को माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन नयी चूड़ियां पहनने से सुहाग हमेशा बना रहता है। वहीं ज्योतिष में मंगलवार और शनिवार के दिन नयी चूड़ियां न खरीदने और न पहनने की सलाह दी जाती है। मान्यतानुसार मंगलवार और शनिवार को सुहागिन स्त्रियां यदि नयी चूड़ियां पहनती हैं तो ये उनके जीवन में कुछ अशुभ संकेत लाते हैं। यदि आपको किसी वजह से इन दिनों में नयी चूड़ियां पहननी पड़ें तो सबसे पहले ये चूड़ियां तुलसी माता को समर्पित करके अपने हाथों में पहनें।

bangles are goog for ladies

चूड़ियों की कितनी संख्या शुभ होती है

शादीशुदामहिलाएंआमतौर पर 21 चूड़ियां पहन सकती हैं या प्रत्येक हाथ में उचित और समान मात्रा में सोने या चांदी से बनी 2 चूड़ियां रख सकती हैं। नियम के अनुसार, एक नयी दुल्हन को कम से कम 40 दिनों तक चूड़ियां पहननी चाहिए और एक साल तक उन्हें कांच की चूड़ियां जरूर पहनना चाहिए। अगर आप नई चूड़ियां पहनती हैं तो इसे सुबह या शाम के समय पहनें।

कैसा होना चाहिए चूड़ियों का रंग

अविवाहित महिलाएं किसी भी रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं लेकिन विवाहित महिलाओं को काले या गहरे रंग की चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए। इस रंग की चूड़ियां विवाहोपरांत शुभ नहीं मानी जाती हैं।

चूड़ियां पहनने के फायदे

benefits of wearing bangles

सेहत के लिए भी चूड़ियां पहनना फायदेमंद हो सकता है। जब आप अपनी कलाई पर चूड़ियां पहनती हैं, तो इससे घर्षण होता है जिससे रक्त संचार में वृद्धि होती है। यह आगे रक्तचाप में वृद्धि की संभावना को कम करने में भी मदद करती हैं। यहां तक कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी चूड़ियां पहनने की सलाह दी जाती है, खासकर 7वें महीने के बाद। ऐसा माना जाता है कि 7वें महीने के बाद शिशु के मस्तिष्क की कोशिकाओं का विकास होता है और वे अलग-अलग आवाजों को पहचानने लगते हैं। चूड़ियों की आवाज बच्चे के मस्तिष्क के विकास को उत्तेजित करने में मदद करती है। यह जल्द ही होने वाली मां को भी लाभ पहुंचाती हैं क्योंकि यह तनाव से राहत दिलाने के साथ मन को शांति देती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:जानें क्या रहा है चूड़ियों का इतिहास

कांच की चूड़ियों के फायदे

शीतल जी बताती हैं कि विवाहित स्त्रियों के लिए कांच की चूड़ियां पहनना बेहद फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये चूड़ियां सकारात्मकता और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती हैं। ज्योतिष के अनुसार शादी शुदा महिलाओं को अन्य किसी भी धातु की चूड़ियों के साथ कांच की चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए। कांच की चूड़ियां आसपास की सकारात्मकता को अवशोषित करने में मदद करती हैं और आसपास की किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती हैं। आप कांच की चूड़ियों के साथ सोने की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

तो ये थे चूड़ियां खरीदने और पहनने के नियम, उम्मीद है कि अब आप समझ गयी होंगी कि एक निश्चित दिन ही चूड़ियां क्यों पहननी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चूड़ी पहनने का शुभ दिन कौन सा है?

    चूड़ी पहनने के लिए रविवार और शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है।
  • सुहागिन को कितनी चूड़ियां पहननी चाहिए?

    सुहागिन महिलाओं को कम से कम 11 या 21 चूड़ियां पहनने चाहिए