What is The Best Time To Water Plants in Summer: मौसम लगातार करवट ले रहा है। भीषण गर्मी से इंसान तो क्या पौधे भी नहीं बच पा रहे हैं। गर्मियों में पौधों की खास देखभाल करनी पड़ती है। अगर गर्मियों में पौधों को सही वक्त पर पानी ना दिया जाए, तो वो सूखने लगते हैं। तीखी धूप से पौधे मुरझाए से नजर आने लगते हैं। वहीं, गर्मियों में लोग एक सबसे बड़ी गलती ये करते हैं, पौधों को बेवक्त पानी देने की। इससे आपका प्लांट खराब हो सकता है।
हर मौसम में पौधौ को पानी देने के सही वक्त होता है। मई का महीना शुरू होते ही लोगों की शिकायत है कि पानी देने, खाद डालने और शेड में रखने के बाद भी उनका पौधा मर जाता है। असल में इसके पीछे सबसे बड़ा कारण, पौधे में गलत वक्त पर पानी देना है। आइए जानें, गर्मियों में पौधों में पानी किस वक्त डालना चाहिए?
यह भी देखें- पौधों को पानी देने के इन 5 तरीकों को जान लें, दोगुनी तेजी से बढ़ेगा प्लांट
गर्मी बहुत बढ़ चुकी है। दोपहर को धूप बहुत ही तीखी होती है। ऐसे में पौधे बहुत ही बेजान नजर आने लगते हैं। बहुत से लोग तेज धूप वाली दोपहर में पौधों में पानी डालने की गलती करते हैं। इस टाइम पानी नहीं डालना चाहिए। धूप निकलने के बाद पानी डालने से पौधे की जड़ें और पत्तियां जल सकती हैं। वहीं, धूप खत्म होने के बाद भी पानी डालने से पौधे को नुकसान होता है। सूरज ढलने के तुरंत बाद भी पानी डालने की गलती ना करें। पौधों को खुद से ठंडा होने का वक्त दें। आप शाम के वक्त 6 बजे के आसपास पानी डाल सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
गर्मियों में सूर्य उदय से पहले ही पौधों में पानी डालना चाहिए। यही सबसे सही वक्त माना जाता है। सुबह के इस वक्त मिट्टी ठंडी होती है। सूरज उगने से पहले पौधों को पानी सोंखने के लिए अच्छा समय मिल जाता है। अगर आप सुबह पानी नहीं दे पाते हैं, तो शाम को सूरज ढलने के बाद डालें। इस तरीके से पौधे को दिनभर हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है।
पौधे में पानी डालते हुए, आपको पता होना चाहिए कि उसका नेचर कैसा है। किसी पौधे को पानी की कितनी जरूरत पड़ती है। पानी डालने से पहले पौधे की मिट्टी को जरूर चेक करें। अगर मिट्टी ड्राई है, तो उसमें पानी डालें। अगर मिट्टी में नमी ज्यादा हो, तो उसमें पानी डालने से बचें। इससे जड़ें गल सकती हैं।
यह भी देखें- पौधों में पानी डालने के साथ भूलकर भी न करें ये काम, जानें सही तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।