रिश्ते में प्यार, विश्वास और सम्मान की बुनियाद पर ही मजबूती टिकी होती है, लेकिन कभी-कभी गुस्से में कहे गए कुछ शब्द इतने गहरे जख्म दे सकते हैं कि उनका असर लंबे समय तक रहता है। जब भी कपल्स के बीच बहस या झगड़ा होता है, तो भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है और अक्सर हम कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो सामने वाले के दिल को ठेस पहुंचा सकता है।
अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत और प्यारभरा बनाए रखना चाहते हैं, तो झगड़े के दौरान इन तीन शब्दों को कहने से बचें, क्योंकि ये आपके रिश्ते में दरार ला सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-से तीन शब्द हैं जो पार्टनर से कभी नहीं कहने चाहिए।
गुस्से में कई बार लोग बिना सोचे-समझे कह देते हैं 'अब इस रिश्ते का कोई मतलब नहीं', 'तलाक ले लेते हैं' या 'ब्रेकअप कर लो'। यह शब्द न सिर्फ आपके पार्टनर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद को भी कमजोर कर सकते हैं।
अगर बहस बढ़ रही हो, तो खुद को शांत करने के लिए कुछ वक्त लें। झगड़े के दौरान किसी भी फैसले पर न पहुंचें। बात को हल्के-फुल्के अंदाज में खत्म करने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें- शादी के कई सालों बाद रिश्तों में कैसे आ जाती हैं दूरियां? जानिए इससे निपटने के टिप्स
रिश्ते में एक-दूसरे की इज्जत करना बहुत जरूरी होता है। जब आप गुस्से में अपने पार्टनर से कहते हैं 'तुमसे तो कुछ नहीं होता' या 'तुम बेकार हो', तो यह उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकता है। ऐसे शब्द पार्टनर को असुरक्षित और निराश महसूस करा सकते हैं।
अगर आपको किसी बात पर गुस्सा आ रहा है, तो समस्या पर फोकस करें, ना कि व्यक्ति पर। पार्टनर को हतोत्साहित करने के बजाय, सकारात्मक तरीके से बात करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है आपको यूज? इन 5 संकेतों से लगा सकते हैं झूठे प्यार का पता
कई बार लड़ाई के दौरान लोग यह भी कह देते हैं 'मुझे तुमसे नफरत है' या 'काश, मैं तुमसे कभी मिला ही न होता'। यह शब्द सुनकर कोई भी इंसान टूट सकता है और रिश्ते में एक नेगेटिविटी आ सकती है।
इसके लिए आपको खुद पर और अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना बेहद जरूरी है। अगर झगड़ा हो भी जाए, तो पार्टनर से माफी मांगकर रिश्ते को फिर से मजबूत करें।
इसे भी पढ़ें- किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।