Govinda-Sunita Separation : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की जोड़ी को इंडस्ट्री में एक परफेक्ट कपल के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शादी के 37 साल बाद दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, पर इससे ये सवाल जरूर उठने शुरू हो गए हैं कि आखिर लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों में अचानक दरार क्यों आने लगती है? क्या वजहें हो सकती हैं, जो मजबूत रिश्तों को भी कमजोर बना देती हैं? और इन्हें कैसे बचाया जा सकता है?
अगर आपके रिश्ते में भी दूरियां बढ़ रही हैं और रिश्ते में प्यार और विश्वास की कमी आ रही है, तो समय रहते आपको इसे ठीक करने की जरूरत है। आइए इस आर्टिकल के जरिए एक्सपर्ट आश्मीन मुंजल से कुछ टिप्स जान लेते हैं, जिसे अपनाकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। साथ ही लंबे समय के बाद रिश्तों में दूरियां आने के कारण भी जानेंगे।
शादी के कई सालों बाद रिश्तों में क्यों आ जाती हैं दूरियां?
- बातचीत की कमी – जब कपल्स के बीच खुलकर बातचीत नहीं होती, तो गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।
- रोजमर्रा की जिम्मेदारियां – काम, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों के चलते रिश्ते में समय देना कम हो जाता है।
- भावनात्मक जुड़ाव की कमी – अगर दोनों साथी एक-दूसरे की भावनाओं को नहीं समझते, तो रिश्ते कमजोर होने लगते हैं।
- बोरियत और एक जैसी दिनचर्या – शादी के कई साल बाद अगर रिश्ते में नयापन न रहे, तो वह बोरिंग लगने लगता है।
- एक-दूसरे की अहमियत न समझना – जब साथी एक-दूसरे को हल्के में लेने लगते हैं, तो दूरी बढ़ जाती है।
रिश्ते को मजबूत बनाने के कुछ खास टिप्स
- खुलकर बातचीत करें – अपने विचार, भावनाएं और परेशानियों को एक-दूसरे से साझा करें।
- एक-दूसरे को समय दें – रोजमर्रा की जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर साथ समय बिताएं।
- रिश्ते में नयापन बनाए रखें – कभी-कभी डेट नाइट प्लान करें या साथ में नई एक्टिविटीज़ ट्राई करें।
- एक-दूसरे की सराहना करें – छोटी-छोटी बातों में भी अपने पार्टनर की तारीफ करें।
- विश्वास बनाए रखें – रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है, इसे कभी टूटने न दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों