
MMS और SMS के शब्दों पर अगर ध्यान दें, तो दोनों में केवल M और S का ही फर्क दिखाई देता है। ऐसे में कई लोग दोनों को एक ही समझते हैं। अक्सर आपने लोगों को SMS की जगह MMS बोलते हुए सुना होगा, क्योंकि उन्हें इसमें फर्क नहीं पता। हालांकि, दोनों में ही जमीन-आसमान का फर्क है। टेक्नोलॉजी, डाटा, मैसेजिंग के तरीके और इस्तेमाल में दोनों एक दूसरे अलग हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों में अंतर बताएंगे। इससे आप इसे सामने वाले व्यक्ति को भी एक्सप्लेन करने में सक्षम होंगे।
जब इंटरनेट का जमाना नहीं था, तब एसएमस ही था, जिसका प्रयोग लोग अपनी बात पहुंचाने के लिए करते हैं। आज के समय में भले ही, कई मेसेजिंग एप आ चुके हैं, लेकिन पहले के समय में केवल SMS ऑप्शन ही चैट करने का साधन था।
इसे भी पढे़ं- MMS क्या है? कैसे लीक हो जाती है आपकी प्राइवेट वीडियो, जानें 5 बड़ी गलतियां और बचाव के सेफ्टी टिप्स
एमएमएस यानी Multimedia Messaging Service, इसके अर्थ से ही आप समझ सकती हैं कि यह कई तरह से काम करता है। यह केवल टेक्सट भेजने तक सीमित नहीं है, बल्कि तस्वीरें, ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक्स भेजने के लिए भी यूज होता है। MMS और SMS में बहुत अंतर है। SMS में आप टेक्सट के सिवा और कुछ नहीं भेज सकते हैं, लेकिन MMS में आप वीडियो शेयर कर पाते हैं। इसके साथ ही ध्यान रखें कि MMS की फाइल बड़ी होती है, इसके भेजने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत होती है।
इसे भी पढे़ं- माता सीता के रूप में अंजली अरोड़ा को देख भड़के यूजर्स, MMS लीक विवाद फिर सुर्खियों में

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।