herzindagi
Transaction limit for tax payments

UPI से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स, जानें इससे जुड़े नियम और प्रोसेस

आरबीआई के अनुसार अब आप यूपीआई के माध्यम से भी इनकम टैक्स भर सकते हैं। इसके साथ ही कई बड़े बदलाव भी किए गए है।   
Editorial
Updated:- 2024-08-09, 13:36 IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने अब ग्राहकों के लिए इनकम टैक्स भरना और भी आसान कर दिया है। अब आप आसानी से 5 लाख तक का टैक्स यूपीआई के जरिए भर सकते हैं। पहले टैक्स पेमेंट की लिमिट काफी कम थी। हालांकि अब इसे 5 लाख तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इस विषय पर हमने हमारे एक्सपर्ट सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर तारेश भाटिया से जानते हैं कि अब इनकम टैक्स में क्या- क्या बदलाव हुए है। इससे कैसे मिलेगा लोगों को फायदा।

पहले कितनी थी लिमिट

पहले यूपीआई से आप एक लाख तक का टैक्स भर सकते थे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, अब इसे बदल दिया गया है, अब आप  1 लाख रुपये नहीं बल्कि 5 लाख तक का टैक्स भर सकती है। यह निर्णय डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। ऐसे में अब घर बैठे आप आसानी से 5 लाख तक का टैक्स भर सकते हैं। 

UPI में होगा बड़ा बदलाव

rbi hikes upi limit to  lakh for tax payments

इनकम टैक्स के लिमिट बढ़ाने के अलावा भी एक और प्रस्ताव पर बात हुई है। लिमिटेड भुगतान को लाने की प्रक्रिया चल रही है। इसे आम भाषा में समझे तो अब आप अपने अकाउंट से पेमेंट करने का अधिकार किसी और भी दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड से करते हैं UPI पेमेंट तो जान लें ये जरूरी बातें

डेलीगेटेड अकाउंट 

डेलीगेटेड अकाउंट काफी फायदेमंद होने वाला है। ऐसे में अब आपके परिवार के लिए भी अपने नाम से ही अकाउंट बना सकते हैं। ऐसे में उन्हें अलग से यूपीआई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। वह सदस्य एक फिक्स लिमिट तक यूपीआई पेमेंट कर सकेंगा। 

इसे भी पढ़ें : UPI Payment Limit: बिना इंटरनेट के भी आप UPI से ऐसे कर सकते हैं 5 लाख तक पेमेंट

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।