herzindagi
ratan raajputh

3 साल से इंडस्ट्री से क्यों दूर हैं रतन राजपूत? लाली का रोल निभाकर हुई थीं फेमस

रतन राजपूत लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं। अभिनेत्री ने लाली का रोल निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल हुई थीं। ऐसे में अचानक से उनका टीवी से गायब होना लोगों को हैरान कर रहा हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 11:35 IST

रतन राजपूत ने अपनी एक्टिंग से काफी लोकप्रियता हासिल की हैं। उन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल 'संतोषी मां' में देखा गया था। इस सीरियल के बाद से ही वह छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं। रतन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासे करती रहती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रतन राजपूत से जुड़े कई खास बात को बताने वाले हैं।

कई सीरियल में आ चुकी हैं नजर

'अगले जनम मुझे बिटिया की कीजो' से अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थीं। इस सीरियल ने अभिनेत्री को हर एक घर में अलग पहचान दी हैं। वहीं बात बीते 3 साल की करें तो रतन टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। यहां तक कि कई बार वो अपने ब्लॉग्स के जरिए बताती हैं कि वो गांव में ज्यादा वक्त बिता रही हैं।

खुद किया टीवी इंडस्ट्री से दूर होने का खुलासा

View this post on Instagram

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh)

वहीं हाल में रतन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह आखिर क्यों लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है। दरअसल, एक्ट्रेस रतन राजपूत एक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें आंखों की गंभीर समस्या है। जिसकी वजह से वह लाइट फेस नहीं कर पा रही थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए किया है।

इसे ज़रूर पढ़ें-टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत से लीजिए इंस्पिरेशन

ऑटो इम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही हैं रतन राजपूत

रतन राजपूत बताती है कि- ''मुझे ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है। इसके तहत मैं कभी लाइट्स और कैमरा को फेस नहीं कर सकती हूं। मेरी समस्या आखों में है। डॉक्टर ने मुझे कहा कि मेरे लिए लाइट को फेस करना मुश्किल होगा। इस बीमारी के बारें में मुझे मेरे पिता के गुजरने के बाद पता चला। इसके बाद मैं काफी उदास रहने लगी थीं। ऐसे में मैंने सोचा जब तक मैं इन आंखों से देख पा रही हूं तब तक क्यों ना मैं पूरी दुनिया देख लू''। ऐसे में रतन राजपूत ने अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर चुकी हैं और एंजॉय भी कर रही हैं। इसके लिए एक्ट्रेस ने ट्रैवलिंग का रास्ता खोज निकाला है।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक्टर से लेकर पायलट तक, गुल पनाग की खास पर्सनालिटी से लें इंस्पिरेशन

पहले से है बेहतर

रतन राजपूत अब केवल अपने हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं। वह पहले से काफी ज्यादा बेहतर है और वह अब लाइट को भी अच्छे फेस करने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने संतोषी मां 2 की शूटिग भी की थीं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो उन्हें आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।