हमारे देश में कई सारे साधु-सन्यासी रहते हैं और उनमें से कई सिद्ध हैं तो कई फर्जी बाबा हैं जिनपर न जाने कितने ही मुकदमें दर्ज हैं। ऐसे ही एक कथित साधु हैं नित्यानंद जिनके ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज था और वो भारत छोड़कर भाग गए थे। अब नित्यानंद को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है जिसकी पुष्टी एक वेबसाइट के जरिए की जा रही है। ये वेबसाइट है एक नए देश की। जी हां, इस देश के राजा भी नित्यानंद ही हैं। सुनकर शायद आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा सच में है।
जहां एक ओर भारत में महिला सुरक्षा का मामला बहुत ही बुरा है। जहां एक ओर महिलाओं के सम्मान की बातें चल रही है वहीं ये खबर चौंकाने वाली है।
नित्यानंद पर किडनैपिंग, गलत तरीके से बच्चों को छुपाकर रखना और उनसे डोनेशन इकट्ठा करवाने का काम करना, रेप आदि के आरोप लगे हुए हैं। नित्यानंद का आश्रम भी है अहमदाबाद में। नित्यानंद के ऊपर बच्चों से गलत व्यवहार करने का आरोप भी है।
इसे जरूर पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने बताया अपनी खूबसूरत स्किन का सीक्रेट, Oats का करती हैं ऐसे इस्तेमाल
अब खबर ये आ रही है कि नित्यानंद ने नया देश कैलासा बना लिया है। खबर ये है कि Equador के पास नित्यानंद ने एक आईलैंड खरीदा है और वहां हिंदू राष्ट्र बसा दिया है। इसकी एक वेबसाइट भी है kailaasa.org, ये वेबसाइट नित्यानंद की तारीफों से भरी हुई है और साथ ही साथ ये कहती है कि इस देश में बाकी जगह से निकाले गए हिंदुओं को शरण दी जाएगी।
नित्यानंद अपने देश का प्रधानमंत्री खुद ही बन गया है और कहा है कि इस देश की किसी और देश से दुशमनी नहीं है। इस देश की कोई सीमा नहीं है और इस देश में सभी हिंदुओं को शरण मिलेगी।
यह विडियो भी देखें
इस देश की नागरिकता के लिए बाकायदा डोनेशन मांगे जा रहे हैं और कहा गया है कि ऐसा करने पर आप सबसे विश्व के सबसे महान हिंदू राष्ट्र के नागरिक बन जाएंगे। ये रिपोर्ट सबसे पहले एक न्यूज एजेंसी के जरिए आई है।
साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो 21 अक्टूबर 2018 को ये वेबसाइट बनाई गई थी और आखिरी बार इसमें अपडेशन भी 10 अक्टूबर 2019 को हुआ था और ये वेबसाइट पनामा में रजिस्टर्ड है।
ये जानकारी नहीं है कि ये देश कहां बनाया गया है, बस इतना ही पता है कि इक्वेडर के पास कोई आईलैंड है जहां ये देश बनाया गया है। इस वेबसाइट में लिखा है कि कैलासा मूवमेंट अमेरिका में शुरू हुआ था जहां पर हिंदू धर्म के कुछ सदस्यों ने एक ऐसी दुनिया बनाने की कल्पना की थी जहां हिंदुओं के लिए सुरक्षित जगह हो और हर तरह की आज़ादी के साथ वो अपना धर्म निभा सकें।
इसे जरूर पढ़ें- FilmFare Awards: आलिया, अनन्या, अनुष्का.. इन 7 बॉलीवुड Divas के मेकअप लुक से लें वेडिंग इंस्पिरेशन
इस वेबसाइट के मुताबिक हिंदू राष्ट्र का अलग एक झंडा भी है जिसे 'ऋषभ ध्वज' कहा जा रहा है। इस झंडे में नित्यानंद खुद मौजूद हैं और उनके साथ हैं नंदी बैल जो शिव का वाहन माने गए हैं।
कैलासा देश में कई सरकारी डिपार्टमेंट भी हैं जिसमें शिक्षा, वित्तीय विभाग, वाणिज्य आदि सब मौजूद हैं। पर यहां एक खास डिपार्टमेंट है जो सिर्फ सनातन हिंदू धर्म के हक में कार्य करेगा और उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। इस कथित देश में धार्मिक इकोनॉमी होगी और साथ ही साथ हिंदू इन्वेस्टमेंट और रिजर्व बैंक भी है। वेबसाइट के मुताबिक यहां क्रिप्टोकरंसी भी एक्सेप्ट की जाएगी।
यही नहीं इस देश का अपना अलग पासपोर्ट भी होगा जो कैलासा के नागरिकों को दिया जाएगा। इस वेबसाइट में नित्यानंद की तारीफ लिखी हुई है। इसतना ही नहीं उसका एक विकिपीडिया पेज भी है जो Nithyanandapedia नाम से है। जिसमें इसके बारे में बड़ी-बड़ी बातें लिखी हुई हैं।
कुल मिलाकर ये वेबसाइट बता रही है कि एक नया देश बना है। इसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है और अभी इसके बारे में और कोई भी जानकारी नहीं है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।