टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से घर-घर में पॉपुलैरिटी पाने वाले राम कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और अब वह ओटीटी पर भी हाथ आजमा रहे हैं। एक्टर राम कपूर ऐसे तो अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं और जल्द ही उनकी नई वेब सीरीज मिस्त्री भी रिलीज होने जा रही है। लेकिन, यहां हम राम कपूर की एक्टिंग या उनकी नई वेब सीरीज के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं। बल्कि, हम यहां एक ऐसे मुद्दे की बात करने जा रहे हैं जिसकी वजह से एक्टर राम कपूर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम कपूर को कंट्रोवर्सी की वजह से उनकी अपकमिंग वेब सीरीज मिस्त्री के प्रमोशनल इवेंट्स से भी बाहर कर दिया है। यानी कुल मिलाकर बात करें तो राम कपूर ने ऐसा कुछ कह दिया है जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था।
कंट्रोवर्सी में फंसे एक्टर राम कपूर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम कपूर ने मिस्त्री वेब सीरीज के प्रमोशनल इवेंट्स में कई भद्दे और सेक्शुअल कमेंट्स किए हैं, जिसकी वजह से वह कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने हॉटस्टार और पब्लिक रिलेशन की टीम के मेंबर्स के सामने भद्दे और सेक्शुअल कमेंट किए हैं। रिपोर्ट की मानें तो हॉटस्टार से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि राम कपूर की टोन और जोक्स बहुत अनप्रोफेशनल थे। उनका लगातार इंटरव्यू था और काम के प्रेशर में आकर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है 'मेरा गैंग रेप' हो रहा है। राम कपूर का यह स्टेटमेंट तब था जब एक जर्नलिस्ट अपना माइक सेट कर रही थी।
राम कपूर ने सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इसके आगे उन्होंने जियो हॉटस्टार और पब्लिक रिलेशन टीम पर भी कई भद्दे कमेंट किए। सोर्स का कहना है कि इन भद्दे कमेंट्स के साथ राम कपूर ने उनकी कलीग की ड्रेस की तरफ देखकर भद्दा कमेंट किया। जहां उन्होंने ड्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, यह कपड़ा मेरा ध्यान भटका रहा है।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं की वफा पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक समाज की किस सोच की ओर कर रहा है इशारा?
रिपोर्ट्स की मानें तो सोर्स का कहना था कि राम कपूर के इन कमेंट्स को सुनकर पूरी टीम हैरान थी। इतना ही नहीं, राम कपूर ने एक पुरुष साथी पर भी भद्दा कमेंट किया और कहा कि उस रात उनकी मां को सिर दर्द का नाटक करना चाहिए था और यह पैदा नहीं होना चाहिए था। सोर्स का यह भी कहना है कि उनकी टीम ने राम कपूर की बातों पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने बाद में महसूस किया यह सभी बातें कितनी भद्दी थीं।
क्या ह्यूमर के नाम पर भद्दे और सेक्शुअल कमेंट्स करना सेलेब्स को शोभा देता है?
रिपोर्ट्स की मानें तो राम कपूर के इन कमेंट्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीम ने तय किया है कि उन्हें मिस्त्री वेब सीरीज के प्रमोशनल इवेंट्स से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन, हमारा सवाल सिर्फ राम कपूर को प्रमोशनल इवेंट्स से बाहर करने से जुड़ा नहीं है। बल्कि, यह है कि क्या हंसी-मजाक या ह्यूमर के नाम पर सेलेब्स कुछ भी बोल सकते हैं। क्या ह्यूमर के नाम पर सेक्शुअल कमेंट्स करने का अधिकार मिल जाता है?
सेलेब्स को पब्लिक पर्सनैलिटी माना जाता है और उनके लाखों फॉलोअर्स होते हैं। इतना ही नहीं, सेलेब्स के पास हजारों-लाखों लोगों को इंफ्लुएंस करने की एक अनदेखी पॉवर होती है। यही वजह है कि जब अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे सेलेब्स पान मसाला की एड करते हैं तो वह गलत माना जाता है। वहीं, ऐसे में एक सेलेब किसी महिला को लेकर भद्दे कमेंट करता है, उसकी आउटफिट को डिस्ट्रेक्शन बताता है या सेक्शुअल कमेंट्स करता है तो यह किसी भी तरह से सही नहीं हो सकता है।
राम कपूर के भद्दे और सेक्शुअल कमेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की राय दे रहे हैं। ऐसे में आप इस बारे में क्या सोचती हैं हमें जरूर बताएं।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB and Ram Kapoor/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों