रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के बीच के प्रेम को दर्शाने का काम करता है। भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर बहन अपने भाई कलाई पर राखी बंध उसके माथे पर तिलक लगाती है। भाई-बहन शगुन के रूप में एक-दूसरे को उपहार देते हैं। साथ भाई-बहन की नोकझोंक देखने को मिलती है। अगर आप अपने छोटे भाई को सरप्राइज देने के लिए कोई उपहार देने को लेकर आइडियाज ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है।
किसी खास मौके पर उपहार देने के लिए यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि क्या सामान लें। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हो रही हैं, तो बता दें कि आप अपने भाई के लिए बाजार के साथ-साथ अपने हाथ से बनाया हुआ सामान भी दे सकती हैं। रक्षाबंधन पर छोटे भाई को कुछ खास गिफ्ट देने के लिए उसकी पसंद का ध्यान रखें। ऐसा करने से आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- राखी पर बहन को देना है सबसे अलग गिफ्ट, तो नैनीताल की इन 3 जगहों पर जाएं घूमने
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई की पुरानी टी-शर्ट, जो उसकी फेवरेट है। अगर वह सिंपल हैं, तो आप उस पर ड्राइंग कर उसे गिफ्ट कर सकती हैं। टी-शर्ट पर आप पसंदीदा कार्टून बनाएं। अब इस पेंट कलर की मदद से डिजाइन कर अच्छे से सजाकर फोल्ड करके पैक करें।
अक्सर छोटे-भाई बहनों को मीठा जैसे केक, मिठाई बहुत पसंद होता है। ऐसे में उनके फेवरेट फ्लेवर का केक घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। अब इसे डेकोरेट कर केक बॉक्स में पैक कर सरप्राइज दे सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
छोटे भाई के लिए आप रक्षाबंधन के खास मौके पर ब्रेसलेट बना सकती हैं। आप चाहें तो इसे राखी का डिजाइन भी दे सकती हैं। अगर भाई काफी छोटा है, तो आप ब्रेसलेट पर कार्टून की फोटो जरूर लगाएं। इसे देखकर अक्सर बच्चे खुश हो जाते हैं।
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को फोटो फ्रेम बनाकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने बचपन की यादगार फोटो को लगाएं। इसके अलावा आप मेमोरी बुक बना सकती हैं। बुक में बचपन से लेकर आज तक की फोटो का कोलाज बनाकर उसे लगाएं। राखी के खास मौके इससे बेहतर उपहार शायद ही कोई हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए घर पर तैयार करें डिजाइनर राखियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।