राखी पर बहन को देना है सबसे अलग गिफ्ट, तो नैनीताल की इन 3 जगहों पर जाएं घूमने

नैनीताल उत्तराखंड राज्य में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट, चाइना पीक, और टिफिन टॉप जैसी कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं, लेकिन 3 दिनों के ट्रिप के लिए आपको कुछ खास जगहों का चयन करना होगा। 

 

nainital less crowded places to visit with sister on rakhi

हर साल राखी पर अगर बहन को गिफ्ट के तौर पर पैसे या कोई सामान देते हैं, तो इस बार कुछ अलग कर सकते हैं। इस बार की राखी आप नैनीताल की वादियों में गुजार सकते हैं। अगस्त महीने में यहां का मौसम इतना ज्यादा शानदार होता है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।

आप यहां अपने आखों के सामने बादलों को बनते हुए देख सकते हैं। साथ ही अगस्त महीने में आपको दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होगा। आप अपनी बहन के साथ नैनीताल की कुछ खास जगहों पर अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। कोशिश करें कि इन तीन दिनों में आप नैनीताल की फेमस जगहों को कवर कर लें।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Place to visit in nainital

अगस्त में बहन के साथ आप नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं। यह एक अच्छा पर्यटन स्थल है। जो भी नैनीताल आता है, लगभग हर कोई वन्य जीव अभ्यारण्य को देखकर जरूर जाते हैं। सर्दियों में आसपास का वातावरण बहुत ज्यादा सुंदर हो जाता है, लेकिन बारिश का मौसम भी यहां घूमने के लिए खास है। क्योंकि हरा-भरा वातावरण इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

इसे भी पढ़ें- यादों से भरा मेरा नैनीताल की पहाड़ियों का पहला ट्रिप

भीमताल झील

nainital

अगर नैनीताल गए हैं और केवल 3 दिन का ट्रिप है, तो भीमताल को बिल्कुल भी मत भूलना। जो लोग प्रकृति में समय बिताना पसंद करते हैं, उनके लिए तो यह जगह स्वर्ग के सामान है। यहां जाने के बाद आपकी बहन के अंदर फोटोग्राफी का शौक जाग जाएगा, यह इतनी ज्यादा सुंदर जगह है कि इसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है। इस झील को किसी भी समय देखना जाना आपको सुकून का अहसास करवाएगा। यह उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Beautiful Lake In Nainital: नैनीताल की सबसे खूबसूरत झीलें मन मोह लेंगी आपका, यहां एक बार जरूर जाएं

पंगोट

pangot

नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित , पंगोट जगह भी आपकी बहन को पसंद आएगी। 3 दिनों के ट्रिप में आप यहां भी जा सकते हैं। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां की ऊंचाई लगभग 6,300 फीट है। पंगोट का वातावरण बहुत शांत और स्वच्छ है, इसलिए लोग यहां शहर के शोरगुल से दूर सुकून के पल बिताने के लिए आते हैं। गोट में ट्रेकिंग और कैम्पिंग भी आप कर सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि बारिश में यह न करें।

कैसे पहुंचे?

पंतनगर हवाई अड्डा नैनीताल के पास स्थित है। हवाई जहाज से उतरकर और सड़क मार्ग से लगभग 75 किमी की यात्रा करके नैनीताल पहुंचा जा सकता है। अगर दिल्ली से नैनीताल आप रहे हैं, तो नियमित बस सेवाएं मिलती रहती हैं।उत्तराखंड पर्यटन विभाग भी कई तरह के पैकेज ऑफर करता रहता है। राखी के समय भी आपको यात्रा के लिए कई पैकेज मिल जाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP